Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यहां हर टाइम मिल जाता है नशा! तीन युवकों का ड्रग्स का इंजेक्शन लेते वीडियो वायरल; BSF के जवान ने किया रिकॉर्ड

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 03:11 PM (IST)

    अटारी के नजदीक पड़ते गांव भैणी में खेतों में तीन युवकों द्वारा नशे का टीका लगाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। तीन नौजवान सरेआम नशे का ट ...और पढ़ें

    अटारी के पास तीन युवकों का ड्रग्स का इंजेक्शन लेते वीडियो हुआ वायरल

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। अटारी के नजदीक पड़ते गांव भैणी में खेतों में तीन युवकों द्वारा नशे का टीका लगाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल (Boys having Drug Injection) हो रहा है। तीन नौजवान सरेआम नशे का टीका लगा रहे है और एक युवक उनका वीडियो बना रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो बनाने वाला बीएसएफ का जवान था, जो अपने साथी को यही कहता है कि यहां गश्त करने के लिए आया था। उसने नशा कर रहे युवकों से बात भी की और उनसे पूछा भी कि वह नशा कहां से लेकर आते है।

    कार्रवाई में जुटी पुलिस

    जवाब में नौजवानों ने कहा कि सामने ही गांव भैणी है, जहां से किसी भी समय नशा मिल जाता है। वहां गांव में जाएंगे तो वहां पर नशा बेचने वाले खड़े होते है और उन्हें पैसे देकर जितना चाहे नशा ले सकते है। एक नौजवान ने तो यह तक कहा कि उसकी नशे में 100 किले जमीन तक चली गई है। फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिला देहाती पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है। 

    SSP ने कहा...

    जिला देहाती के एसएसपी सतिंदर सिंह का कहना है कि मामला उनके ध्यान में आया है और जांच की जा रही है कि उक्त गांव में कौन लोग नशा बेच रहे है। जल्द ही उन्हें पकड़ कर कार्रवाई की जाएगी। 

    Also Read: Nirankari Bhawan Grenade Attack के मुख्य गवाह को मिली जान से मारने की धमकी, 20 दिसंबर को अदालत में होनी है गवाही