यहां हर टाइम मिल जाता है नशा! तीन युवकों का ड्रग्स का इंजेक्शन लेते वीडियो वायरल; BSF के जवान ने किया रिकॉर्ड
अटारी के नजदीक पड़ते गांव भैणी में खेतों में तीन युवकों द्वारा नशे का टीका लगाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। तीन नौजवान सरेआम नशे का ट ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, अमृतसर। अटारी के नजदीक पड़ते गांव भैणी में खेतों में तीन युवकों द्वारा नशे का टीका लगाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल (Boys having Drug Injection) हो रहा है। तीन नौजवान सरेआम नशे का टीका लगा रहे है और एक युवक उनका वीडियो बना रहा है।
वीडियो बनाने वाला बीएसएफ का जवान था, जो अपने साथी को यही कहता है कि यहां गश्त करने के लिए आया था। उसने नशा कर रहे युवकों से बात भी की और उनसे पूछा भी कि वह नशा कहां से लेकर आते है।
देखिए पंजाब में ऐसे होता है नशा! तीन लड़कें नशीला इंजेक्शन लेते नजर आए। #PunjabPolice pic.twitter.com/MJ9yMdQa4O
— Nidhi Vinodia (@sunsunnykhulasa) December 20, 2023
कार्रवाई में जुटी पुलिस
जवाब में नौजवानों ने कहा कि सामने ही गांव भैणी है, जहां से किसी भी समय नशा मिल जाता है। वहां गांव में जाएंगे तो वहां पर नशा बेचने वाले खड़े होते है और उन्हें पैसे देकर जितना चाहे नशा ले सकते है। एक नौजवान ने तो यह तक कहा कि उसकी नशे में 100 किले जमीन तक चली गई है। फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिला देहाती पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है।
SSP ने कहा...
जिला देहाती के एसएसपी सतिंदर सिंह का कहना है कि मामला उनके ध्यान में आया है और जांच की जा रही है कि उक्त गांव में कौन लोग नशा बेच रहे है। जल्द ही उन्हें पकड़ कर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।