Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Viral Video: युवक ने मुंह से निकाली हॉर्न और शहनाई की जबरदस्त आवाज, यकीन मानिये ऐसी मिमिक्री नहीं देखी होगी

    By Rajat MouryaEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 06:21 PM (IST)

    पंजाब के एक सिख युवक का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक अलग-अलग म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट की आवाज ...और पढ़ें

    युवक ने मुंह से निकाली हॉर्न और शहनाई की जबरदस्त आवाज (फोटो- जागरण)

    चंडीगढ़, जागरण डिजिटल डेस्क। Punjab Mimicry Viral Video सोशल मीडिया पर आए दिन अतरंगी और अनोखे वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो आपको बहुत अच्छे लगते हैं कुछ परेशान करते हैं। वहीं, कुछ ऐसे वीडियो भी होते हैं, जिसे देख आपका दिन बन जाता है। आप ऐसे वीडियो को फिर कभी नहीं भूलते। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आपको एक सिख युवक नजर आएगा। जो पंजाब की बसों के हॉर्न की मिमिक्री कर रहा है। लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलिए अब हम इस युवक की मिमिक्री टैलेंट (Punjab Man Mimicry Video) के बारे में कुछ दिलचस्प बातें आपसे शेयर करते हैं। इस युवक का इंस्टाग्राम पेज काफी लोकप्रिय है। युवक का नाम जोरावर सिंह है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह जनाब पंजाब के जालंधर जिले के रहने वाले हैं। इनका सबसे लोकप्रिय वीडियो वो है जिसमें यह हॉर्न की आवाज निकालते नजर आ रहे हैं।

    अनोखे टैलेंट से किया लोगों को एंटरटेन

    वीडियो में आप देखेंगे कि यह एक ट्रेन के अंदर अपने अन्य साथियों के साफ कर रहे हैं। अब ट्रेन में कुछ खास तो किसी के पास करने को होता नहीं। ऐसे में इन्होंने लोगों को अपने अनोखे टैलेंट से एंटरटेन करना शुरू कर दिया। जोरावर सिंह पंजाब की बसों के हॉर्न की आवाज निकालते हैं। जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। बिना किसी इंस्ट्रूमेंट के हॉर्न की आवाज निकालना वाकई जबरदस्त है।

    ये भी पढ़ें- Punjab Viral Video: गुरदासपुर के बटाला में बुजुर्ग महिला को पुलिसकर्मी ने मारा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

    View this post on Instagram

    A post shared by Zorawar Singh Singh (@zorawarsingh0130)

    सिंगर कंवर ग्रेवाल की जबरदस्त मिमिक्री

    वहीं, एक अन्य वीडियो में वो पंजाबी कलाकार कंवर ग्रेवाल की मिमिक्री (Kanwar Grewal Mimicry Video) करते नजर आ रहे हैं। अगर आपने कंवर ग्रेवाल को सुना है तो आप जोरावर सिंह को सुनने के बाद हैरान जरूर होंगे। इसी वीडियो में उन्होंने मुंह से तुंबी, शहनाई और ढोलक की आवाज निकाली, जो काबिल-ए-तारीफ है।

    सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, "भाई को इंस्ट्रूमेंट की नहीं, जबकि इंस्ट्रूमेंट को भाई की जरूरत है।" एक अन्य यूजर ने कहा, "भारत के पास असली टैलेंट है।"

    ये भी पढ़ें- Viral Video: शाह रुख खान के लिए नहीं देखी होगी ऐसी दीवानगी, फैंस ने Jawan लुक में ई-रिक्शा पर किया ये कारनामा