Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक हिट गाना और बदल गई AP Dhillon की जिंदगी, पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को दिलाई विश्व में अलग पहचान

    By Rajat MouryaEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Sun, 27 Aug 2023 03:42 PM (IST)

    AP Dhillon Struggle Story एपी ढिल्लों को आज कौन नहीं जानता। पंजाब के गुरदासपुर से निकलकर एपी ढिल्लों ने दुनियाभर में नाम कमाया है। उनके गानों पर लोग खुद-ब-खुद झूमने लगते हैं। साल 2020 में एक गाने ने एपी ढिल्लों की जिंदगी बदल दी थी। अब दुनियाभर में उनके करोड़ों चाहने वाले हैं। हाल ही में अमेजन प्राइम ने एपी ढिल्लों की जिंदगी पर एक डॉक्यूसीरीज भी रिलीज की है।

    Hero Image
    एक हिट गाना और बदल गई एपी ढिल्लों की जिंदगी, पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को दिलाई विश्व में अलग पहचान

    चंडीगढ़, रजत मौर्य। AP Dhillon Success Story अमृतपाल सिंह ढिल्लों... पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का वो चमकता सितारा जिसे आज आप सब एपी ढिल्लों (AP Dhillon) के नाम से जानते हैं। एपी ढिल्लों के तमाम गाने आज दुनियाभर में फेमस हैं। एपी ढिल्लों ने सिर्फ पंजाब में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एपी ढिल्लों की लोकप्रियता का अंदाजा सिर्फ इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में अमेजन प्राइम ने उनके जीवन पर एक डॉक्यूसीरीज रिलीज की है। इस डॉक्यूसीरीज का नाम 'एपी ढिल्लों- फर्स्ट ऑफ अ काइंड' (AP Dhillon - First Of A Kind) है। इस सीरीज को लोगों से काफी प्यार मिल रहा है। सीरीज में आपको एपी ढिल्लों के शुरुआती जीवन के बार में काफी कुछ जानने को मिलेगा। साथ ही यह भी पता चलेगा कि वह आज जिस मुकाम पर हैं उसके पीछे की असल कहानी क्या है।

    एपी ढिल्लों का जन्म

    एपी ढिल्लों का जन्म पंजाब के गुरदासपुर जिले के छोटे से गांव मुलियानपुर में हुआ था। उनकी जन्मतिथि 10 जनवरी, 1993 है। एपी ढिल्लों ने अपनी स्कूली शिक्षा पंजाब में ही पूरी की। इस दौरान उनको म्यूजिक में दिलचस्पी होने लगी थी। वहीं, स्कूल के बाद पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से एपी ढिल्लों ने सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। इसके बाद जिंदगी के अगले पड़ाव की शुरुआत कनाडा से हुई।

    कनाडा पहुंचे एपी ढिल्लों

    एपी ढिल्लों ने कनाडा में कोमोसन कॉलेज में एडमिशन लिया और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद एपी ढिल्लों को कहीं न कहीं इस बात का एहसास हो गया था कि वह किसी साधारण जॉब के लिए नहीं बने हैं। उन्हें म्यूजिक में ही अपना करियर बनाना है। हालांकि, अभी तक उनको यह नहीं मालूम था कि वह म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने पैर कैसे जमाएं।

    इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में की सेल्स एसोसिएट की नौकरी

    इसी बीच, एपी ढिल्लों ने कनाडा के विक्टोरिया में 'बेस्ट गाय' नाम की एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में सेल्स एसोसिएट की जॉब शुरू कर दी। हालांकि, एपी ढिल्लों अपनी इस नौकरी से कुछ खास संतुष्ट नहीं थे। वहीं, कुछ सालों तक यह नौकरी करने के बाद एपी ढिल्लों ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला लिया।

    म्यूजिक इंडस्ट्री में एपी ढिल्लों की एंट्री

    साल 2019 में एपी ढिल्लों ने अपना पहला पंजाबी ट्रैक 'फरार' और 'टॉप बॉय' रिलीज किया। एपी ढिल्लों के गानों को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला। एपी ढिल्लों ने पंजाबी लिरिक्स और वेस्टर्न म्यूजिक के साथ एक ऐसा एक्सपेरिमेंट किया, जिसे बहुत लोगों ने सराहा। उनके इस पंजाबी फ्लेवर को लोग पसंद करने लगे थे। इसके बाद एपी ढिल्लों ने अपनी जिंदगी के अब तक के सबसे हिट सॉन्ग दिए।

    Brown Munde गाने ने बदली एपी ढिल्लों की जिंदगी

    साल 2020 के शुरुआत तक एपी ढिल्लों के कई गाने रिलीज हो चुके थे। लेकिन अभी तक एपी ढिल्लों को वो लोकप्रियता नहीं मिली थी, जिसका उन्हें इंतजार था। एपी ढिल्लों जानते थे कि उन्हें एक ऐसे गाने की जरूरत है जो उन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री में अलग मुकाम पर पहुंचाएगा। इसी बीच, उनकी मुलाकात पंजाबी सिंगर गुरिंदर गिल (Gurinder Gill) और गीतकार शिंदा काहलों (Shinda Kahlon) से हुई। शिंदा काहलों ने एपी ढिल्लों के लिए 'ब्राउन मुंडे' गाना लिखा।

    Brown Munde ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

    एपी ढिल्लों और गुरिंदर गिल की आवाज में 'ब्राउन मुंडे' (Brown Munde) गाने ने हर तरफ तहलका मचा दिया। यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्राउन मुंडे गाने ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का गेम पूरी तरह से चेंज कर दिया था। भारत, पाकिस्तान समेत दुनियाभर के देशों में इस गाने की धूम थी। यूट्यूब पर इस गाने को पिछले 2 साल में 635 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने ने वर्ल्ड टॉप चार्ट्स पर भी काफी समय तक रूल किया।

    अब ब्राउन मुंडे जबरदस्त तरीके से हिट हो चुका था। अब इसके बाद एपी ढिल्लों ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने बैक टू बैक गाने रिलीज किए और लोगों ने उनकी आवाज और म्यूजिक को खूब पसंद भी किया। साल 2021 में एपी ढिल्लों के 'Ma Belle' गाने को भी काफी लोकप्रियता मिली थी। इसके बाद 'Majhe Alle', 'Spaceship', 'Tere Te' और 'War' गाने ने धूम मचा दी।

    The Takeover Tour में पहुंचे लाखों लोग

    अब तक एपी ढिल्लों की एल्बम भी रिलीज हो चुकी थी और इसके बाद उन्होंने अपना सबसे पहला इंटरनेशनल टूर किया। इंटरनेशनल टूर का नाम था 'The Takeover Tour'। एपी ढिल्लों ने भारत के छह शहरों में लाइव शो किए। इसी के साथ, उन्होंने अमेरिका और कनाडा के भी कई शहरों में टूर किया। उनको लाइव सुनने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचने लगे थे। एपी ढिल्लों ने लाइव टूर के सफल होने पर कहा-

    हम चाहते हैं कि दर्शक इससे जो सीख लें, वह है बड़े सपने देखने और बड़ी उपलब्धि हासिल करने की प्रेरणा। एक नए देश में जाने के बाद हमारे सामने चुनौतियों की एक ऐसी दुनिया खड़ी कर दी थी, जिसके लिए हम तैयार नहीं थे और हमारे जैसे हजारों नहीं तो लाखों लोग हैं, जो ऐसी स्थिति का सामना कर चुके हैं या वर्तमान में कर रहे हैं।

    हम चाहते हैं कि लोग जानें, कड़ी मेहनत और विश्वास की अपार भावना के साथ, कुछ भी असंभव नहीं है। यह कहानी उतनी ही पुरानी है। हालांकि, हम इस बात का जीता-जागता सबूत हैं कि आप जो भी सोचेंगे, वह हासिल किया जा सकता है। - एपी ढिल्लों