Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Viral Video: गुरदासपुर के बटाला में बुजुर्ग महिला को पुलिसकर्मी ने मारा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

    By AgencyEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Thu, 18 May 2023 07:01 PM (IST)

    पंजाब से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक पुलिसकर्मी एक बुजुर्ग महिला को थप्पड़ मारते नजर आ रहा है। दरअसल यह वीडियो दिल्ली-कटरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूमि अधिग्रहण के विरोध के वक्त का है जब प्रदर्शनकारी भूमि अधिग्रहण के चलते विरोध कर रहे थे।

    Hero Image
    Punjab Viral Video: गुरदासपुर के बटाला में बुजुर्ग महिला को पुलिसकर्मी ने मारा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

    चंडीगढ़, एएनआई : पंजाब से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक पुलिसकर्मी (Punjab Police) एक बुजुर्ग महिला को थप्पड़ मारते (Punjab Police men Slapped Old Women) नजर आ रहा है। दरअसल, यह वीडियो दिल्ली-कटरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूमि अधिग्रहण के विरोध के वक्त का है, जब प्रदर्शनकारी भूमि अधिग्रहण के चलते विरोध कर रहे थे और उसी समय एक पुलिसकर्मी एक बुजुर्ग महिला को थप्पड़ मर देता है। इस वायरल वीडियो की पुष्टि खुद पंजाब पुलिस ने की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इस विडियो में कई किसान पुलिसकर्मियों कस साथ भीड़ जाते हैं और उसी बीच एक बुजुर्ग महिला एक पुलिसकर्मी के सामने हाथ तान देती है, जिसके बाद पुलिसकर्मी अपनी जवाबी कार्रवाई में उसे थप्पड़ मार देता है।

    बुजुर्ग महिला को मार दिया थप्पड़ 

    इस वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए बटाला के एसपी गुरप्रीत सिंह (SP Gurpreet Singh) ने बताया कि बुधवार को किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसमें कुछ उपद्रवी किसानों ने पुलिसकर्मियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी। उन्हें नियंत्रित करने के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई। इसी बीच किसी ने एक वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया, जिसमें एक महिला एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने की कोशिश करती दिख रही है, जिसके बाद उसने अपने बचाव में उसे थप्पड़ मारा।

    comedy show banner
    comedy show banner