Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पंजाब कैबिनेट बैठक का फैसला, एसएएस नगर में शामिल बनूड़ व पटियाला का हरियाणा बना तहसील, जल्द मुख्यमंत्री मान देंगे जानकारी

    Updated: Mon, 29 Dec 2025 01:18 PM (IST)

    पंजाब कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। पटियाला से एसएएस नगर में शामिल बनूड़ को उप-मंडल तहसील और होशियारपुर के हरियाणा को उप-तहसील का दर्जा ...और पढ़ें

    Hero Image

    कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता सीएम भगवंत मान कर रहे हैं।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब में मनरेगा में किए गए संशोधन के खिलाफ बुलाए गए विशेष सत्र से एक दिन पहले मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित की गई बैठक अब संपन्न हो गई है। इसमें महत्वपूर्ण जानकारियां सांझी की गई हैं। बैठक में फैसला लिया गया है कि पटियाला से एसएएस नगर में शामिल किए गए बनूड़ और होशियारपुर में पड़ते हरियाणा को भी तहसील का दर्जा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनूड़ सब तहसील को अपग्रेड करके सब डिविजनल तहसील बनाया गया है। हरियाणा को सब तहसील बनाया है। बनूड़ अब डिविजनल तहसील में 2 कानूनगो 14 पटवार और 40 गांव को शामिल किया गया है। हरियाणा सब तहसील में 2 कानूनगो 12 पटवार और 50 गांव को शामिल किया गया है।

    सूत्रों के अनुसार बैठक में कई और महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं हैं। सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि केंद्र सरकार के नए कानून 'विकसित भारत जी-राम जी' पर सत्र केंद्रित रहेगा। जिसका पंजाब सरकार खुलकर विरोध कर रही है।19 दिसंबर को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट साझा किया था।

    उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार ने गरीबों की रोजी-रोटी का सहारा बनी मनरेगा योजना को बदलने का प्रयास किया है, जिससे गरीबों के घरों में चूल्हा ठंडा हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- AAP के '13 खतरनाक अपराधी ढेर' वाले दावे पर बाजवा का तगड़ा पलटवार, कहा- ' ये खोखला झूठ'

    जनवरी में बुलाते तो गवर्नर का भाषण जरूरी होता

    मुख्यमंत्री ने पहले घोषणा की थी कि इस अन्याय के खिलाफ जनवरी के दूसरे सप्ताह में पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा। लेकिन इसे बाद में 30 दिसंबर 2025 को बुलाने का निर्णय लिया। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ये सत्र जनवरी में बुलाया जाता तो ऐसे में गवर्नर का भाषण करवाना जरूरी था। इसी से बचने के लिए पंजाब सरकार ने इसे 30 दिसंबर को बुलाने का फैसला किया है।

    यह भी पढ़ें- देश में सबसे अधिक बुजुर्गों के आंकड़ों में पंजाब चौथे नंबर पर, अभी से हेल्थ सेक्टर में बदलाव की जरूरत, अन्यथा कैंसर करेगा परेशान

    जल्द सीएम करेंगे मीडिया से बातचीत

    कैबिनेट मिनिस्टर हरदीप सिंह मुंडियां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बनूड़ व हरियाणा को तहसील बनाने की जानकारी सांझा की है। वहीं अब जल्द मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मीडिया के सामने आएंगे। सीएम मान बैठक में लिए गए अन्य बड़े मुद्दों के बारे में जानकारी सांझा करेंगे। 

    यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में मेयर चुनाव से पहले उठा पटक, दो पार्षद खोने के बाद आप भाजपा पर दोहरी मार का रच रही चक्रव्यूह