Move to Jagran APP

Meghalaya: 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' पर प्रधानमंत्री का पलटवार, कहा- देश कह रहा है, भाजपा का कमल खिलेगा

Meghalaya Assembly Election 2023 पीएम मोदी ने मेघालय की राजधानी शिलांग में जनसभा को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी लेकिन देश की जनता कह रही है कि मोदी तेरा कमल खिलेगा।

By Achyut KumarEdited By: Achyut KumarPublished: Fri, 24 Feb 2023 01:56 PM (IST)Updated: Fri, 24 Feb 2023 02:06 PM (IST)
Meghalaya Assembly Election 2023 : पीएम मोदी ने शिलांग में जनसभा को संबोधित किया

शिलांग, आनलाइन डेस्क। Meghalaya Assembly Election 2023 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को मेघालय की राजधानी शिलांग में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने एक नया नारा भी दिया- मेघालय मांगे, भाजपा सरकार।

loksabha election banner

''मेघालय का संगीत जीवंत है''

पीएम मोदी ने कहा, ''जब मैं मेघालय के बारे में सोचता हूं तो मैं प्रतिभाशाली लोगों, जीवंत परंपराओं के बारे में सोचता हूं, अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य के बारे में भी सोचता हूं। मेघालय का संगीत जीवंत है। फुटबॉल के लिए जुनून है। मेघालय के हर कोने में रचनात्मकता है।''

यह भी पढ़ें: G20 विदेश मंत्रियों की बैठक में पीएम मोदी बोले, कोविड-19 के दुष्परिणामों का अभी भी सामना कर रहे कई देश

''जिन्हें देश ने नकार दिया, वो आजकल माला जपते हैं''

प्रधानमंत्री ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग जिनको देश ने नकार दिया है, जो निराशा के गर्त में डूब चुके हैं... वो आजकल माला जपते हैं और कह रहे हैं कि- मोदी तेरी कब्र खुदेगी, लेकिन देश कह रहा है, देश का कोना कोना कह रहा है- मोदी तेरा कमल खिलेगा। 

''मेघालय की जनता भाजपा के साथ''

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और मेघालय इसमें अपना मजबूत योगदान दे रहा है। हम इसे और आगे बढ़ाना चाहते हैं और राज्य के लिए काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ''मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मेघालय और पूर्वोत्तर की जनता कमल और भाजपा के साथ है।''

''मेघालय को पारिवारिक पार्टियों ने एटीएम में किया तब्दील''

प्रधानमंत्री ने कहा, मेघालय को 'परिवार पहले' की जगह 'लोग पहले' की सरकार की जरूरत है। मेघालय को वंशवादी राजनीति से मुक्त होना चाहिए। दिल्ली ही नहीं, मेघालय में भी पारिवारिक पार्टियों ने अपनी तिजोरी भरने के लिए मेघालय को एटीएम में तब्दील कर दिया है।''

''मेघालय के हितों को कभी भी प्राथमिकता नहीं दी गई''

पीएम मोदी ने कहा, ''मेघालय के हितों को कभी भी प्राथमिकता नहीं दी गई... आपको छोटे-छोटे मुद्दों पर बांटा गया। इस राजनीति ने आपका बहुत नुकसान किया है... यहां के युवाओं का बहुत नुकसान किया है। मेघालय आज Family First की बजाए People First वाली सरकार चाहता है। इसलिए आज 'कमल का फूल' मेघालय की मजबूती, शांति और स्थिरता का पर्याय बन गया है।''

''मेघालय में चारों तरफ भाजपा ही भाजपा दिख रही है''

बता दें, इससे पहले प्रधानमंत्री ने शिलांग में एक रोड शो भी किया। इस दौरान लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे। बाद में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''इस रोड शो की तस्वीरों ने देश के कोने कोने में आपका संदेश पहुंचा दिया है। मेघालय में चारों तरफ भाजपा ही भाजपा दिख रही है। पर्वतीय हो या मैदानी इलाका... गांव हो या शहर हर तरफ कमल खिलता दिख रहा है।''

ये भी पढ़ें:

ज्यादा देर तक स्क्रीन देखने, अंधेरे में स्मार्टफोन चलाने से जा सकती है आंखों की रौशनी, जानिए क्या है बचाव

Fact Check : ऑल्ट की रिपोर्ट में झूठे-भ्रामक दावे, आधे-अधूरे तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.