Move to Jagran APP

Odisha News: ओडिशा में एक हजार बसें करेंगी पब्लिक की राह आसान, CM पटनायक ने दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से गजपति जिले में लक्ष्मी बस योजना का शुभारंभ किया। यह योजना सबसे पहले मालकानगिरी में शुरू की गई थी। इससे पंचायत से ब्लॉक तक बसों की आवाजाही सुगम हो गई है। राज्य भर में 1000 से अधिक बसें चलाने का सरकार ने निरणय लिया है। इसमें मिशन शक्ति माताओं को बसों के संचालन की जिम्मेदारी दी गई है।

By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyPublished: Sat, 21 Oct 2023 04:00 AM (IST)Updated: Sat, 21 Oct 2023 04:00 AM (IST)
36 बसें जिले के 7 ब्लॉकों की 126 पंचायतों को जोड़ेगी

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से गजपति जिले में लक्ष्मी बस योजना का शुभारंभ किया। यह योजना सबसे पहले मालकानगिरी में शुरू की गई थी। इससे पंचायत से ब्लॉक तक बसों की आवाजाही सुगम हो गई है। राज्य भर में 1000 से अधिक बसें चलाने का सरकार ने निरणय लिया है। इसमें मिशन शक्ति माताओं को बसों के संचालन की जिम्मेदारी दी गई है।

loksabha election banner

इस योजना के तहत, महिलाएं, छात्र और दिव्यांग श्रेणियों के लोग सिर्फ 5 रुपये में गांव से ब्लॉक जा सकेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गजपति जिले के लोगों से कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय के जिला दौरे से लोगों के आवागमन में होने वाली कठिनाइयों के बारे में पता चलने के बाद हमारी लक्ष्मी योजना शुरू की गई है।

यह हमारे परिवहन और परिवहन प्रणालियों को बदल देगी। गांव को गांव से जुड़ेगा। लोगों के सामाजिक संबंधों में मजबूती आएगी। इससे हमारी अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी। योजना पर प्रकाश डालते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले चरण में, बसें मालकानगिरी और गजपति के साथ-साथ नवरंगपुर, कोरापुट, रायगढ़ और कंधमाल जिलों में चलेंगी। गजपति में आज 36 बसें चलीं। गजपति में सात ब्लॉकों की 126 पंचायतों को बस सुविधा मिली।

इस योजना के लिए गजपति में 69 नए बस स्टॉप बनाए गए हैं। 64 मौजूदा बस स्टॉपेज को अपग्रेड किया गया है। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी योजना के माध्यम से इन पंचायतों में विकास का एक नया चलन शुरू हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि संचार विकास का आधार है। लक्ष्मी योजना सभी को विकास से जोड़ेगी। बस घर के करीब आ जाएगी। स्कूली बच्चे को कॉलेज से जोड़ेगा। किसानों को बाजार से जोड़ेगा। मरीजों को अस्पताल जाने की सुविधा होगी। लक्ष्मी योजना से घर में खुशहाली आएगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हमारे राज्य में गांवों के विकास के लिए अब 'आम ओडिशा नवीन ओडिशा' चल रही है। यह कार्यक्रम जल्द ही गजपति जिले में भी शुरू किया जाएगा। इससे गांव में शहर की सुविधा मिलेगी। बैंकिंग, इंटरनेट, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के साथ-साथ हमारी संस्कृति का भी विस्तार होगा। इस अवसर पर परिवहन मंत्री टुकुनी साहू ने कहा कि ओडिशा के साढ़े चार करोड़ लोग मुख्यमंत्री के परिवार हैं। मुख्यमंत्री हमेशा से सोचते रहे हैं कि उनका स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा।

वे ओडिशा के लोगों की बेहतरी के लिए नई योजनाएं बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज लक्ष्मी बस योजना गांव में संचार व्यवस्था को बदल देगी। मुख्यमंत्री के सचिव (5टी) वी.के. पांडियन ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर बरहमपुर सांसद चन्द्रशेखर साहू, विधायक के.नारायण राव, जिला परिषद अध्यक्ष जी.तिरुपति राव और विशेष विकास परिषद की अध्यक्ष मरियम रयात ने अपने विचार व्यक्त किए और राज्य के विकास में मुख्यमंत्री के मजबूत नेतृत्व की सराहना की। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.