Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली एनसीआर में आंधी-बारिश की चेतावनी, यूपी-बिहार में पड़ेगी भीषण गर्मी; पहाड़ों पर भी राहत नहीं

    Updated: Fri, 16 May 2025 06:55 AM (IST)

    मौसम विभाग ने कहा कि हम पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों तक लू चलने की उम्मीद कर रहे हैं हमने वहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा और 16-17 मई को हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं राजस्थान में इस महीने में तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है।

    Hero Image
    गुरुवार को पटना में भीषण गर्मी से बचने के लिए महिलाएं सिर पर स्कार्फ बांधती हुई। (फोटो- एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर से लेकर यूपी तक गर्मी से बुरा हाल है। लू के चलते घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। हालांकि दिल्ली में शाम को आई आंधी से थोड़ी सी राहत जरूर मिली। लेकिन धूल भरी आंधी ने काफी परेशान किया। आसमान में फैली धूल की चादर ने न केवल सूरज की रोशनी को ढक दिया, बल्कि सांस लेना भी कठिन बना दिया। मौसम विभाग ने दिल्ली में आज भी आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने बढ़ाई दिल्ली-NCR की मुश्किलें, धूल ने बिगाड़ी हवा की गुणवत्ता; पढ़ें IMD की ताजा अपडेट

    कई राज्यों में गर्मी का सितम देखने को मिलेगा

    मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक कई राज्यों में गर्मी का सितम देखने को मिलेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को बताया कि आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी देखने मिलेगी। इसके अलावा कई राज्यों में लू चलने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक लू की संभावना है।

    यूपी-बिहार में पड़ेगी भीषण गर्मी

    यूपी-बिहार में गर्मी से राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। यूपी में तापमान 40 के पार चला गया है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लू के साथ भीषण गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग ने 17 मई को बारिश की संभावना जताई है। लू के चलते मौसम विभाग ने लोगों को घर में ही रहने की सलाह जारी की है। बिहार में लू चलेगी और अभी तीन से चार दिन बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।

    बिहार में 43 डिग्री के टॉर्चर से राहत मिलने के आसार, IMD ने बारिश को लेकर दी गुड न्यूज

    यूपी में ऑरेंज अलर्ट जारी

    उन्होंने कहा कि हम पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों तक लू चलने की उम्मीद कर रहे हैं, हमने वहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा और 16-17 मई को हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

    प्रयागराज में पारा पहुंचा 44 डिग्री पारा, लखनऊ सहित इन जिलों में आज से और बढ़ेगा तापमान

    उत्तराखंड में हल्की बारिश के आसार

    राजस्थान में इस महीने में तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है। राजस्थान में आज आंधी का अनुमान है। हालांकि मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश से राहत मिली है। उत्तराखंड में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है, वहीं उत्तराखंड की कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं साथ ही मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ेगी।

    पंजाब में गर्मी ने छुड़ाए पसीने, जालंधर में 40 डिग्री पहुंचा तापमान, धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना!

    अपने शहर के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें