Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी हमले से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार : राजनाथ सिंह

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Mon, 07 Mar 2016 09:09 PM (IST)

    पाकिस्तान की तरफ से आतंकवादियों के घुसपैठ की सूचना मिलने के बाद केंद्र सरकार तुरंत हरकत में आ गई है। इसी सिलसिले में आज केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिहं ने दिल्ली में आपात बैठक की।

    नई दिल्ली। पाकिस्तान की तरफ से आतंकवादियों के घुसपैठ की सूचना मिलने के बाद केंद्र सरकार तुरंत हरकत में आ गई है। इसी सिलसिले में आज केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिहं ने दिल्ली में आपात बैठक की। बैठक में रॉ और आईबी चीफ के अलावा कई आला अधिकारी भी शामिल हुए। अधिकारियों ने बताया कि 'ये एक रुटीन मीटिंग थी। मीटिंग में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त करने के निर्देश दिए हए है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैरतलब है कि खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट मिलने के बाद देशभर में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी किया जा चुका है। लखनऊ, जयपुर, विजयवाड़ा, भोपाल, चंडीगढ़, अहमदाबाद और पणजी में मुख्य रुप से अलर्ट जारी किया गया है।

    उत्तर प्रदेश के आईजी लॉ एंड ऑर्डर भगवान स्वरूप ने सभी शहरों के पुलिस अधीक्षकों को भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

    दिल्ली में बड़े हमले की अाशंका

    आतंकी खतरे की आशंका के चलते राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। सीसीटीवी के जरिए सख्त नजर रखी जा रही है।

    पढ़ेंः पीएम मोदी के कूटनीतिक मंत्र से बदल रहा पाकिस्तान!

    10 आतंकियों के दिल्ली घुसने की आशंका

    सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि आतंकी सोमवार को महाशिवरात्रि के मौके पर वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों ने गुजरात के रास्ते भारत में दाख़िल हुए 10 आतंकियों के दिल्ली तक पहुंचने की आशंका जताई है। सूत्रों की मानें तो एक बड़े हमले की योजना के साथ आतंकी दिल्ली में घुस चुके हैं और मॉल या बाज़ारों पर हमला कर सकते हैं। पुलिस को भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा कड़ी करने का आदेश दे दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों से मिली ताज़ा चेतावनी के मुताबिक आतंकवादियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा या जैश-ए-मोहम्मद से भी हो सकता है।

    पढ़ेंःआतंकी हमले की आशंका से गुजरात के बाद दिल्ली में भी हाई अलर्ट

    इससे पहले रविवार सुबह गुजरात में पाकिस्तान की ओर से दस आतंकियों के दाख़िल होने की ख़बर आई थी। यह जानकारी पाकिस्तान के NSA नासिर ख़ान जंजुआ ने भारत के NSA यानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को दी है। पाकिस्तान की तरफ़ से मिली जानकारी के बाद गुजरात में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

    पढ़ेंः आतंकी हमले की चेतावनी के बीच गुजरात में हाई अलर्ट, सघन तलाशी अभियान जारी