आतंकी हमले की आशंका से गुजरात के बाद दिल्ली में भी हाई अलर्ट
लश्कर और जैश के 10 संदिग्ध आतंकियों के पाकिस्तान से भारत आने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ-साथ गुजरात और जम्मू-कश्मीर को हाई अलर्ट कर दिया गया है। सोमवार को महाशिवरात्रि के मद्देनजर गुजरात में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
नई दिल्ली। लश्कर और जैश के 10 संदिग्ध आतंकियों के पाकिस्तान से भारत आने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ-साथ गुजरात और जम्मू-कश्मीर को हाई अलर्ट कर दिया गया है। सोमवार को महाशिवरात्रि के मद्देनजर गुजरात में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
महाशिवरात्रि के अवसर पर सोमनाथ में होने वाला सांस्कृतिक आयोजन रद कर दिया गया है और यहां एनएसजी की एक टुकड़ी तैनात कर दी गई है। हमला होने की स्थिति में आतंकियों से निपटने के लिए एनएसजी कमांडो की चार टुकड़ियों को गुजरात भेजा गया है। महाशिवरात्रि को देखते हुए गुजरात के सभी प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सोमवार को जूनागढ़ और सोमनाथ में लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसके अलावा समुद्री सीमा, हाइवे, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पढ़ेंः गुजरात की सीएम आनंदीबेन बोलीं, सुरक्षा एजेंसिया सतर्क, चिंता की कोई बात नहीं
राज्यभर में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैयार रहने के लिए कहा गया है। गृह राज्य मंत्री रजनी पटेल ने संवेदनशील स्थलों और संदिग्धों पर विशेष नजर रखने को कहा है। पुलिस महानिदेशक पीसी ठाकुर ने अपने अफसरों के साथ चर्चा कर राज्यभर में चल रही नाकेबंदी, तलाशी और गश्त की जानकारी ली। महानिदेशक ने सभी पुलिसकर्मियों का अवकाश रद कर ड्यूटी पर तैनात रहने को कहा है। भुज के एसपी मकरंद चौहान ने शहर के नूरानी महल होटल और मुस्लिम जमातखाने पर छापा मारा। कुछ लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इसके अलावा संदिग्ध हालत में घूम रहे दो कनाडाई नागरिकों की धरपकड़ की खबर है।
प्रमुख इमारतों की निगरानी
दिल्ली पुलिस ने राजधानी के अहम प्रतिष्ठानों, महत्वपूर्ण इमारतों, सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी है। स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। संदिग्धों और अन्य अपराधियों पर भी पुलिस नजर रख रही है। अन्य महानगरों में भी सतर्कता बरती जा रही है।
पाकिस्तान ने किया अलर्ट
पाक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नसीर खान जंजुआ ने भारतीय समकक्ष अजित डोभाल को सतर्क किया। जंजुआ ने बताया है कि लश्कर और जैश के लगभग 10 आतंकियों ने गुजरात की समुद्री सीमा से भारत में प्रवेश किया है। उन्होंने यह भरोसा भी दिलाया कि यदि आतंकी पाकिस्तान से निकले नहीं होंगे, तो उन्हें सीमा पर ही रोक लिया जाएगा। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा और अपराध शाखा को भी जानकारी मिली है कि आतंकी राजधानी को निशाना बना सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।