आतंकी धमकी को लेकर बिहार में ट्रेनों की बढ़ी सुरक्षा, एयरपोर्ट पर भी अलर्ट
दिल्ली में आतंकियों द्वारा ट्रेनों को उड़ाने की मिली धमकी के बाद पटना रेल पुलिस की ओर से दानापुर मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही स्थानीय जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा की सुरक्षा भी सख्त कर दी गई है।
पटना। दिल्ली में आतंकियों द्वारा ट्रेनों को उड़ाने की मिली धमकी के बाद पटना रेल पुलिस की ओर से दानापुर मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी ट्रेनों में एस्कार्ट पार्टी के जवान तैनात किए गए हैं। स्थानीय जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा की सुरक्षा भी सख्त कर दी गई है।
रेल पुलिस बिहार में ट्रेनों व स्टेशनो की सुरक्षा को लेकर सतर्क है। एस्कॉर्ट पार्टी को मोबाइल पर किसी आपात स्थिति में रेल पुलिस कंट्रोल को सूचना देने का आदेश दिया गया है। जीआरपी व आरपीएफ के सहयोग से पूरे जंक्शन परिसर में तलाशी अभियान चलाया गया।
एसपी (रेल) प्रकाश नाथ मिश्र ने बताया कि रविवार को पटना जंक्शन परिसर के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जंक्शन के तमाम प्लेटफार्म, पार्किंग परिसर, पार्सल घर, शौचालयों एवं कचरे के ढेर पर नजर रखी जा रही है। सभी प्लेटफार्म व फुटओवर ब्रिज पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।
पटना जंक्शन से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में भी सघन तलाशी अभियान चलाया गया। रेलवे एक्ट के तहत पकड़े गए लोगों को जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया।
स्थानीय जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा की सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त कर दी गई है। एयरपोर्ट के बाहरी क्षेत्र में भी निगरानी की जा रही है। पार्किंग स्थल पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है। गाडिय़ों की सघन जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।