Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी हमले की चेतावनी के बीच गुजरात में हाई अलर्ट, सघन तलाशी अभियान जारी

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 07 Mar 2016 10:42 AM (IST)

    शिवरात्रि के मद्देनजर देशभर के मंदिरों में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए मंदिर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अहमदाबाद वडोदरा, भुज समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

    नई दिल्ली। आतंकी हमले के अलर्ट के बाद गुजरात समेत देश के कई हिस्सों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। शिवरात्रि के मद्देनजर देशभर के मंदिरों में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए मंदिर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
    अहमदाबाद वडोदरा, भुज समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलर्ट के मुताबिक गुजरात के तटीय इलाके से घुसकर लश्कर-ए-तैयबा के आठ से 10 आतंकी हमला कर सकते हैं। हमले की आशंका के चलते एनएसजी की बड़ी टीम गुजरात पहुंच गई है।

    इससे पहले पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने भारत के एनएसए अजीत डोभाल को गुजरात में आतंकी हमले का अलर्ट भेजा था जिसके बाद गुजरात में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई थी। गुजरात के डीजीपी पी सी ठाकुर ने बताया है कि महाशिवरात्रि पर अहमदाबाद में एनएसजी की तीन और सोमनाथ में एक टीम तैनात रहेगी।

    आज महाशिवरात्रि पर गुजरात में सोमनाथ समेत कई मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ जुट रही है। त्योहार के मौके पर सब कुछ ठीक रहे इसकों लेकर चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। गौरतलब है कि अलर्ट के साथ ही कच्छ में पिछले दिनों लावारिस पाकिस्तानी नाव पाई गई थी।

    पढ़ें- आतंकी हमले की आशंका से गुजरात के बाद दिल्ली में भी हाई अलर्ट