शहरी प्रकाश प्रदूषण बना रहा मच्छरों को अधिक घातक,  मच्छरों से फैलने वाले रोग बढ़े

शहरी प्रकाश प्रदूषण बना रहा मच्छरों को अधिक घातक, मच्छरों से फैलने वाले रोग बढ़े

By Anurag Mishra Publish Date: Mon, 01 May 2023 05:31 PM (IST)Updated Date: Mon, 01 May 2023 05:31 PM (IST)

एक अध्ययन से पता चला है कि शहरों में बढ़ती रोशनी या प्रकाश प्रदूषण ने मच्छरों को और आक्रामक बना दिया है। दरअसल सर्दियों में मच्छर सुप्तावस्था में चले जाते हैं और कम सक्रिय रहते हैं। लेकिन बढ़ती रोशनी ने इसकी सुप्तावस्था के समय को बेहद कम कर दिया है।

प्राइम खबरें