तीन दशक में गेहूं में कार्बोहाइड्रेट घटा, जिंक और आयरन की भी कमी, दालों में कम हो गए प्रोटीन

तीन दशक में गेहूं में कार्बोहाइड्रेट घटा, जिंक और आयरन की भी कमी, दालों में कम हो गए प्रोटीन

By Anurag Mishra Publish Date: Sat, 13 May 2023 11:26 AM (IST)Updated Date: Sat, 13 May 2023 11:26 AM (IST)

बीते तीन-चार दशकों में खाद्य पदार्थों में पोषक तत्वों की मात्रा काफी घट गई है। अनाज और फल-सब्जियों में प्रोटीन कैल्शियम फॉस्फोरस आयरन राइबोफ्लेविन और विटामिन सी अब उतना नहीं मिलता जितना पहले मिलता था। खेती के तौर-तरीकों में बदलाव भी बड़ा कारण है।

प्राइम खबरें