नमो का अर्थ है ईश्वर को नमस्कार: पार्रिकर
पणजी। विधानसभा में विपक्षी दलों के 'नमो' का राग अलापने के ताने का जवाब देते हुए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा कि हिंदू धर्म में नमो का मतलब ईश्वर को नमस्कार करना होता है। नरेंद्र मोदी को नमो से भी संबोधित किया जाता है। उन्होंने बताया कि दिसंबर, 2015 के बाद राज्य में अपतटीय कसीनो (नदी में स्थित) नहीं
पणजी। विधानसभा में विपक्षी दलों के 'नमो' का राग अलापने के ताने का जवाब देते हुए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा कि हिंदू धर्म में नमो का मतलब ईश्वर को नमस्कार करना होता है। नरेंद्र मोदी को नमो से भी संबोधित किया जाता है। उन्होंने बताया कि दिसंबर, 2015 के बाद राज्य में अपतटीय कसीनो (नदी में स्थित) नहीं होगा।
दरअसल, कांग्रेस विधायक एलेक्सियो रेगीनाल्डो लॉरेंको ने पार्रिकर पर ताना मारते हुए कहा था कि वह नमो का राग अलापने में व्यस्त हैं और उन्हें डर है कि कहीं गोवा का विलय गुजरात में न कर दिया जाए। बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान इसका जवाब देते पार्रिकर ने कहा, आप नहीं जानते हैं, हिंदू धर्म में इसका अर्थ भगवान कृष्ण को नमस्कार करने से होता है। लेकिन, इस बार के आम चुनाव में हमलोग कांग्रेस को अंतिम नमस्कार कर रहे हैं।
वहीं, सदन में मांडोवी नदी से कसीनो को बाहर करने पर भी सवाल उठाए गए। इस पर सरकार का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि 3 दिसंबर, 2015 के बाद किसी भी कसीनो को नदी से संचालित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मांडोवी नदी में पांच कसीनो हैं, जिनका लाइसेंस अगले वर्ष दिसंबर में समाप्त हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।