Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नमो का अर्थ है ईश्वर को नमस्कार: पार्रिकर

    By Edited By:
    Updated: Wed, 05 Mar 2014 09:53 PM (IST)

    पणजी। विधानसभा में विपक्षी दलों के 'नमो' का राग अलापने के ताने का जवाब देते हुए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा कि हिंदू धर्म में नमो का मतलब ईश्वर को नमस्कार करना होता है। नरेंद्र मोदी को नमो से भी संबोधित किया जाता है। उन्होंने बताया कि दिसंबर, 2015 के बाद राज्य में अपतटीय कसीनो (नदी में स्थित) नहीं

    पणजी। विधानसभा में विपक्षी दलों के 'नमो' का राग अलापने के ताने का जवाब देते हुए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा कि हिंदू धर्म में नमो का मतलब ईश्वर को नमस्कार करना होता है। नरेंद्र मोदी को नमो से भी संबोधित किया जाता है। उन्होंने बताया कि दिसंबर, 2015 के बाद राज्य में अपतटीय कसीनो (नदी में स्थित) नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कांग्रेस विधायक एलेक्सियो रेगीनाल्डो लॉरेंको ने पार्रिकर पर ताना मारते हुए कहा था कि वह नमो का राग अलापने में व्यस्त हैं और उन्हें डर है कि कहीं गोवा का विलय गुजरात में न कर दिया जाए। बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान इसका जवाब देते पार्रिकर ने कहा, आप नहीं जानते हैं, हिंदू धर्म में इसका अर्थ भगवान कृष्ण को नमस्कार करने से होता है। लेकिन, इस बार के आम चुनाव में हमलोग कांग्रेस को अंतिम नमस्कार कर रहे हैं।

    वहीं, सदन में मांडोवी नदी से कसीनो को बाहर करने पर भी सवाल उठाए गए। इस पर सरकार का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि 3 दिसंबर, 2015 के बाद किसी भी कसीनो को नदी से संचालित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मांडोवी नदी में पांच कसीनो हैं, जिनका लाइसेंस अगले वर्ष दिसंबर में समाप्त हो रहा है।

    पढ़े: सचिन की विनम्रता के मुरीद है पार्रिकर

    पार्टियों के चंदे को आरटीआइ दायरे में लाने के पक्ष में पार्रिकर

    सादगी का मतलब योग्यता नहीं: पार्रिकर