Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत- अफ्रीका शिखर सम्मेलन आज से, 54 देशों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Mon, 26 Oct 2015 10:45 AM (IST)

    भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन सोमवार से शुरू होगा , जो 29 अक्टूबर तक चलेगा। सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 40 देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे । इस सम्मेलन में करीब 40 देशों के प्रमुखों सहित 54 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे ।

    Hero Image

    नई दिल्ली। भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन सोमवार से शुरू होगा , जो 29 अक्टूबर तक चलेगा। सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 40 देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे । इस सम्मेलन में करीब 40 देशों के प्रमुखों सहित 54 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सम्मेलन 29 अक्टूबर को होगा । गौरतलब है कि अफ्रीका में भारत बड़े निवेशक की भूमिका में है । वहां लगभग 30 अरब डॉलर का भारतीय निवेश है । अफ्रीकी देशों से भारत की व्यापारिक साझेदारी भी अच्छी है । अफ्रीकी देशों से भारत का करीब 70 अरब डॉलर का व्यापार होता है । व्यापार और निवेश साझेदारी के अलावा भारत का ध्यान अपने मेक इन इंडिया अभियान को गति देने का भी है ।

    पढ़ेंः सम्मेलन में बशीर और अल-सीसी पर होगी सभी की नजर

    सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

    भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली गई है। मध्य जिले के आइजीआइ स्टेडियम व उसके आसपास कई किलोमीटर दूर तक दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री व इंटेलिजेस की अभेद्य सुरक्षा होगी। चार दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन के दौरान पूरी दिल्ली में जमीन से आसमान तक कड़ा पहरा रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए कई देशो से इंटेलिजेंस की टीमें कुछ दिन पहले ही यहां आ चुकी है। वे भारतीय सुरक्षा एजेंसियों, दिल्ली पुलिस व पैरा मिलिट्री के साथ मिलकर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।

    पढ़ेंःतीन मुद्दों पर भारत को चाहिए अफ्रीकी देशों का समर्थन

    सम्मेलन की सुरक्षा की निगरानी एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टरों से की जाएगी। दिल्ली पुलिस पहली बार ऐसा कर रही है। एक हेलीकॉप्टर लगातार उड़ान भरता रहेगा। उसमें सवार पुलिसकर्मी तेज क्षमता वाली दूरबीन से यमुना खादर समेत आसपास के जिले की सुरक्षा पर निगरानी रखेंगे। दूसरा हेलीकॉप्टर रिजर्व रखा जाएगा। किसी आतंकी हमले आदि विशेष परिस्थिति मे उसका इस्तेमाल किया जाएगा।

    पढ़ेंः अफ्रीका से बाहर अफ्रीकी देशों का सबसे बड़ा जमघट