Explainer: भारत ने कैसे दिया बांग्लादेश को 77 करोड़ डॉलर का झटका

India Bangladesh trade वर्ष 2023 में बांग्लादेश के कुल निर्यात में 82% हिस्सा रेडीमेड गारमेंट का था। भारत के निर्णय से बांग्लादेश का रेडीमेड गारमेंट न...और पढ़ें
एस.के. सिंह जागरण न्यू मीडिया में सीनियर एडिटर हैं। तीन दशक से ज्यादा के करियर में इन्होंने कई प्रतिष्ठित संस्थानों में ...और जानिए
प्राइम टीम, नई दिल्ली। दो दिन पहले, 17 मई को भारत ने बांग्लादेश से आयात पर अंकुश लगा दिया। भारत से कई वस्तुओं के आयात पर बांग्लादेश के रोक लगाने तथा वहां की सरकार की तरफ से भारत विरोधी बयानबाजी के बाद भारत ने यह कदम उठाया है। बांग्लादेश ने भारत से यार्न और चावल समेत कई वस्तुओं के आयात पर तरह-तरह के अंकुश लगा दिए। इसके अलावा बांग्लादेश की जमीन से भारतीय सामान ले जाने पर ट्रांजिट फीस भी लगा दी। विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) के नोटिफिकेशन के अनुसार बांग्लादेश से रेडीमेड गारमेंट तथा अन्य कई वस्तुओं का आयात अब सिर्फ कोलकाता और मुंबई बंदरगाह के रास्ते हो सकेगा। बांग्लादेश, भारत को सबसे अधिक रेडीमेड गारमेंट का ही निर्यात करता है। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनीशिएटिव के अनुसार, उसके कुल निर्यात में लगभग 42% रेडीमेड गारमेंट ही है।
भारत ने यह कदम क्यों उठाया और इसका व्यापार पर क्या असर हो सकता है, इसके बारे में विस्तार से समझते हैंः-
विदेश व्यापार महानिदेशालय का 17 मई का नोटिफिकेशन तत्काल प्रभावी हो गया। इसके मुताबिक, भारत के किसी भी लैंड पोर्ट के रास्ते बांग्लादेश से रेडीमेड गारमेंट का आयात नहीं होगा। बांग्लादेश सिर्फ कोलकाता के हल्दिया बंदरगाह और मुंबई के न्हावा सेवा (जवाहर लाल नेहरू) बंदरगाह के जरिए भारत को रेडीमेड गारमेंट निर्यात कर सकता है। फल/फलों के फ्लेवर वाले कार्बोनेटेड ड्रिंक, प्रोसेस्ड फूड, कॉटन, कॉटन यार्न वेस्ट, प्लास्टिक और पीवीसी के सामान और लकड़ी के फर्नीचर का आयात असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम के लैंड कस्टम स्टेशन के रास्ते नहीं होगा। पश्चिम बंगाल के चेंगड़ाबांदा और फूलबाड़ी लैंड कस्टम स्टेशन पर भी इनके लिए रोक रहेगी। बांग्लादेश से मछली, एलपीजी, खाद्य तेल और पत्थर के टुकड़ों के आयात पर रोक नहीं रहेगी।
भारत के इस फैसले से बांग्लादेश का लगभग 77 करोड़ डॉलर का निर्यात प्रभावित होगा। यह बांग्लादेश से भारत को होने वाले कुल निर्यात का लगभग 42% है। इससे पहले भारत ने पिछले महीने भारतीय बंदरगाहों और हवाईअड्डों के रास्ते बांग्लादेश के ट्रांसशिपमेंट पर रोक लगा दी थी।
ट्रंप टैरिफ से बदल रही दक्षिण-पूर्व एशिया की सप्लाई चेन, चीन की ओर बढ़ रहा क्षेत्रीय देशों का झुकाव
एक तरफ सुलह के शब्द तो दूसरी तरफ ईयू से भारत पर 100% टैरिफ लगाने को कहा, क्या चाहते हैं ट्रंप?
भारत और चीन के बेहतर रिश्ते बदल सकते हैं वैश्विक समीकरण, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी
शंघाई सहयोग संगठन में मोदी, सीमा तनाव और आर्थिक हितों के बीच संतुलन की तलाश : गौरव पांडेय
भारत की सतर्क द्विपक्षीय नीति, अमेरिका और चीन के टकराव के बीच साध रहा आर्थिक-राजनीतिक संतुलन
अधिकतर एशियाई देशों पर ट्रंप टैरिफ ज्यादा, इसलिए कम टैरिफ वाले देशों का रुख कर सकती हैं कंपनियां
सब्सक्रिप्शन प्लान के ज़रिये जागरण PRIME का हिस्सा बनें और प्रीमियम अनुभव पाएं
गहन रिसर्च, विशेषज्ञों से बातचीत और विश्लेषण पर आधारित कंटेंट
प्रीमियम ऑफ़लाइन इवेंट्स,और मेंबर्स-ओनली कॉन्फ्रेंस के लिए विशेष निमंत्रण पाएं
रोज़ाना पाइए जागरण अख़बार का ई-पेपर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।