Hindi News Today: विदेश मंत्री जयशंकर आज से अपनी दो दिवसीय नेपाल यात्रा की करेंगे शुरुआत, ISRO ने एलन मस्क से मिलाया हाथ; पढ़ें प्रमुख खबरें
Hindi News Today अमेरिका और 11 अन्य देशों ने लाल सागर को हाउती विद्रोहियों के हमलों से सुरक्षित बनाने के लिए हाथ मिलाने का एलान किया है। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के 2024 के गणतंत्र दिवस शिविर में कुल 2274 कैडेट हिस्सा लेंगे जिसमें इस वर्ष लड़कियों भागीदारी ज्यादा रहेगी। विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज से अपनी दो दिवसीय नेपाल यात्रा की शुरुआत करेंगे।

Breakfast With News में पढ़िए दिन भर के ताजा अपडेट:
- अमेरिका और 11 अन्य देशों ने लाल सागर को हाउती विद्रोहियों के हमलों से सुरक्षित बनाने के लिए हाथ मिलाने का एलान किया है। कहा है कि लाल सागर में अब मालवाहक जहाजों पर हमला होता है तो गठबंधन में शामिल देशों की नौसेनाएं मिलकर कार्रवाई करेंगी। गठबंधन ने संयुक्त बयान में कहा है कि लाल सागर में अब अवैध गतिविधियां नहीं चलने दी जाएंगी। अब वहां पर अगर कुछ भी होता है तो उसके लिए हाउती विद्रोही जिम्मेदार होंगे।
- विदेश मंत्री एस. जयशंकर गुरुवार से अपनी दो दिवसीय नेपाल यात्रा की शुरुआत करेंगे। यात्रा का उद्देश्य कनेक्टिवटी, डिजिटल भुगतान और व्यापार सहित कई क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग का बढ़ाना होगा। विदेश मंत्रालय ने बताया कि विदेश मंत्री जयशंकर नेपाली विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सौद के निमंत्रण पर चार और पांच जनवरी को काठमांडू की यात्रा करेंगे।
- स्वीडन में बुधवार को 25 वर्षों में जनवरी की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। देश के सुदूर उत्तर क्षेत्र में तापमान शून्य से 43.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, क्योंकि देश और पड़ोसी फिनलैंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। स्वीडन की राष्ट्रीय मौसम एजेंसी एसएमएचआई के मौसम विज्ञानी मैटियास लिंड ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि साल 1999 के बाद से स्वीडन में सबसे कम जनवरी का तापमान है।
- अरबपति कारोबारी एलन मस्क के साथ पहली बार साझेदारी करते हुए भारत उनकी कंपनी स्पेस एक्स के फाल्कन-9 रॉकेट के जरिये अपना संचार उपग्रह जीसैट-20 (नया नाम जीसैट-एन2) लॉन्च करेगा। यह उपग्रह इस वर्ष की दूसरी तिमाही में लॉन्च करने की योजना है।
- कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 को देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के 2,500 संविदा कर्मियों को तीन महीने का सेवा विस्तार दिया गया है।
इन इवेंट्स पर जहां सबकी नजरें टिकी रहेंगी; उससे पहले आज का राशिफल, मौसम यहां पढ़ें:
.jpg)
राशिफल के अनुसार, आज यानी 04 जनवरी 2024, गुरुवार का दिन का सभी राशियों के लिए मिश्रित रह सकता है। जहां कुछ राशियों के लिए आज का दिन कुछ शानदार रहेगा, तो वहीं, कुछ राशियों को परिवार और मित्रों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। आइए पढ़ते हैं आज का राशिफल और जानते हैं कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए आज का दिन।
यहां पढ़ें पूरी खबर: Aaj Ka Rashifal 04 January 2024: परिवार का मिलेगा साथ, बनेंगे मांगलिक कार्य के योग, पढ़िए दैनिक राशिफल
दिल्ली-NCR में जल्द नहीं मिलेगी ठंड से राहत
बर्फीली हवाओं ने बुधवार को दिल्ली में ठिठुरन और बढ़ा दी। दिन भर लोग ठंड से परेशान रहे। हल्की धूप निकली लेकिन उससे कोई राहत नहीं मिली। नतीजा, अधिकतम तापमान जहां सामान्य से चार डिग्री कम रहा वहीं सात इलाकों में यह 4.5 से छह डिग्री तक कम रहा।
यहां पढ़ें पूरी खबर: Weather Update: दिल्ली-NCR में जल्द नहीं मिलेगी ठंड से राहत, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन; येलो अलर्ट जारी
गणतंत्र दिवस शिविर में 2,274 एनसीसी कैडेट में 907 लड़कियां
.jpg)
राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के 2024 के गणतंत्र दिवस शिविर में कुल 2,274 कैडेट हिस्सा लेंगे, जिसमें इस वर्ष लड़कियों भागीदारी ज्यादा रहेगी। एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी। दिल्ली छावनी में एक प्रेस वार्ता के दौरान महानिदेशक ने कहा कि हर वर्ष के साथ एनसीसी में लड़कियों की भागीदारी लगातार बढ़ रही है।
यहां पढ़ें पूरी खबर: गणतंत्र दिवस शिविर में 2,274 एनसीसी कैडेट में 907 लड़कियां, पूर्वोत्तर की छात्राओं का बैंड भी पहली बार होगा शामिल
विदेश मंत्री जयशंकर दो दिवसीय नेपाल यात्रा के लिए आज होंगे रवाना
.jpg)
विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज से अपनी दो दिवसीय नेपाल यात्रा की शुरुआत करेंगे। यात्रा का उद्देश्य कनेक्टिवटी डिजिटल भुगतान और व्यापार सहित कई क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग का बढ़ाना होगा। विदेश मंत्रालय ने बताया कि विदेश मंत्री जयशंकर नेपाली विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सौद के निमंत्रण पर चार और पांच जनवरी को काठमांडू की यात्रा करेंगे।
यहां पढ़ें पूरी खबर: विदेश मंत्री जयशंकर दो दिवसीय नेपाल यात्रा के लिए आज होंगे रवाना; कनेक्टिवटी, डिजिटल भुगतान और व्यापार बढ़ाना उद्देश्य
स्वीडन में - 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान
.jpg)
स्वीडन में बुधवार को 25 वर्षों में जनवरी की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। देश के सुदूर उत्तर क्षेत्र में तापमान शून्य से 43.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, क्योंकि देश और पड़ोसी फिनलैंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। स्वीडन की राष्ट्रीय मौसम एजेंसी एसएमएचआई के मौसम विज्ञानी मैटियास लिंड ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि साल 1999 के बाद से स्वीडन में सबसे कम जनवरी का तापमान है।
यहां पढ़ें पूरी खबर: Sweden Winters: स्वीडन में ठंड ने पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा, - 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान
क्या ED कर सकती है सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार?
.jpg)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी के समन पर तीसरी बार भी पेश नहीं हुए। अब ऐसे में जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हो रहे हैं तो ईडी के पास क्या विकल्प बचते हैं और इसे लेकर कानून क्या कहता है? आइए डालते हैं एक नजर।
यहां पढ़ें पूरी खबर: Arvind Kejriwal: अब ED के पास सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर ये हैं विकल्प, क्या हो सकती है गिरफ्तारी?
ताकत झोंकने की तैयारी में कांग्रेस

कांग्रेस आने वाले लोकसभा चुनाव में इस बार उत्तर प्रदेश में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है। कांग्रेस अपनी परंपरागत सीट रायबरेली व अमेठी के अलावा लखनऊ, कानपुर, सहारनपुर समेत एक दर्जन सीटों पर दावा नहीं छोड़ेगी। कुछ नेताओं का मानना है कि उप्र में पार्टी के हिस्से डेढ़ दर्जन सीटें आ सकती हैं।
यहां पढ़ें पूरी खबर: Lok Sabha Elections: ताकत झोंकने की तैयारी में कांग्रेस, यूपी में इन चेहरों को मिल सकता है टिकट
योगी सरकार ने इस विभाग के 2,500 संविदा कर्मियों को दिया तोहफा

कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 को देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के 2,500 संविदा कर्मियों को तीन महीने का सेवा विस्तार दिया गया है। 53 जिलों में कोरोना की बायो सेफ्टी लेवल (बीएसएल)-टू लैब और सभी जिलों में कोविड अस्पतालों में कार्यरत इन कर्मचारियों की 31 मार्च तक सेवा अवधि बढ़ा दी गई है।
यहां पढ़ें पूरी खबर: UP News: योगी सरकार ने इस विभाग के 2,500 संविदा कर्मियों को दिया तोहफा, 31 मार्च तक बढ़ाई गई सेवा अवधि
अरब सागर और अदन की खाड़ी में निगरानी जारी रखेंगी नौसेना

भारतीय नौसेना ने बुधवार को कहा,उसके जहाज व विमान निगरानी बढ़ाने और समुद्री सुरक्षा अभियान को जारी रखेंगे। गत एक सप्ताह में, क्षेत्र में तैनात नौसेना के कार्य समूहों ने बड़ी संख्या में मछली पकड़ने वाले जहाजों व अन्य पोतों की जांच की है। नौसेना ने पिछले महीने पोरबंदर तट से 220 समुद्री मील पर एमवी केम प्लूटो को ड्रोन से निशाना बनाए जाने सहित कई व्यापारिक जहाजों पर हमलों की घटनाओं को देखते हुए समुद्री निगरानी बढ़ा दी है।
यहां पढ़ें पूरी खबर: Indian Navy: अरब सागर और अदन की खाड़ी में निगरानी जारी रखेंगी नौसेना, दुश्मनों के मंसूबों पर फिरेगा पानी
ISRO ने एलन मस्क से मिलाया हाथ

एलन मस्क के साथ पहली बार साझेदारी करते हुए भारत उनकी कंपनी स्पेस एक्स के फाल्कन-9 रॉकेट के जरिये अपना संचार उपग्रह जीसैट-20 (नया नाम जीसैट-एन2) लॉन्च करेगा। यह उपग्रह इस वर्ष की दूसरी तिमाही में लॉन्च करने की योजना है।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि उच्च क्षमता वाले इस उपग्रह का उद्देश्य भारत के ब्राडबैंड कम्युनिकेशन को बढ़ावा देना है, खासकर देश के दूरदराज एवं ब्राडबैंड से बिना जुड़े इलाकों में।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।