UP News: योगी सरकार ने 2,500 संविदा कर्मियों को दिया तोहफा, 31 मार्च तक बढ़ाई गई सेवा अवधि
कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 को देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के 2500 संविदा कर्मियों को तीन महीने का सेवा विस्तार दिया गया है। 53 जिलों में कोरोना की बायो सेफ्टी लेवल (बीएसएल)-टू लैब और सभी जिलों में कोविड अस्पतालों में कार्यरत इन कर्मचारियों की 31 मार्च तक सेवा अवधि बढ़ा दी गई है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर कर्मचारियों का सेवा विस्तार किया गया है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 को देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के 2,500 संविदा कर्मियों को तीन महीने का सेवा विस्तार दिया गया है। 53 जिलों में कोरोना की बायो सेफ्टी लेवल (बीएसएल)-टू लैब और सभी जिलों में कोविड अस्पतालों में कार्यरत इन कर्मचारियों की 31 मार्च तक सेवा अवधि बढ़ा दी गई है।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर कर्मचारियों का सेवा विस्तार किया गया है। नए वेरिएंट से बचाव के लिए फिर से जांच व स्क्रीनिंग शुरू की जा रही है और अस्पतालों में मरीजों की भर्ती की व्यवस्था की जा रही है।
एनएचएम की मिशन निदेशक पिंकी जोवेल की ओर से इनके सेवा विस्तार के आदेश जारी कर दिए गए हैं। लैब टेक्नीशियन, नान मेडिकल साइंटिस्ट, कंप्यूटर आपरेटर, डॉक्टर व स्टाफ नर्स इत्यादि शामिल हैं।
कोरोना के नए वेरिएंट से बचाव के लिए प्रदेश में सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। सभी जिलों को कोविड जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं और एयरपोर्ट, बस व रेलवे स्टेशनों पर स्क्रीनिंग की जा रही है।
कोरोना रोगियों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजे जा रहे हैं। फिलहाल बचाव के लिए प्रदेश पूरी तरह तैयार है। जल्द मॉक ड्रिल कर तैयारियों को परखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: इन दो लोगों ने जुबैर खान बनकर दी थी राम मंदिर और सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, UP STF ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: घर गिराने आई टीम… चलने वाला था बुलडोजर, दो भाइयों ने पकड़ ली जिद तो पीछे हटा प्रशासन, हैरान रह गए लोग

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।