Move to Jagran APP

Top News: ओडिशा में दो बसों की टक्कर में 12 लोगों की मौत, पी चिदंबरम ने केंद्र पर साधा निशाना; पढ़ें टॉप खबरें

ओडिशा में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। गंजाम जिले में बीती रात दो बसों की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई और छह घायल बताए जा रहे हैं। वहीं देश में मानसून का आगमन हो चुका है जिसके बाद कुछ राज्यों को तो भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं दूसरी ओर कुछ राज्यों में भारी बारिश के कारण तबाही का मंजर है।

By Sonu GuptaEdited By: Sonu GuptaPublished: Mon, 26 Jun 2023 04:40 PM (IST)Updated: Mon, 26 Jun 2023 04:40 PM (IST)
ओडिशा में दो बसों की टक्कर में 12 लोगों की मौत, पी चिदंबरम ने केंद्र पर साधा निशाना। फोटो- जागरण।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश और दुनिया में सोमवार को कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए, आज दिन-भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।

loksabha election banner

ओडिशा में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। गंजाम जिले में बीती रात दो बसों की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई और छह घायल बताए जा रहे हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

वहीं, भारतीय मुसलमानों के अधिकारों को लेकर पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की टिप्‍पणी पर राजनाथ सिंह ने अपनी प्रक्रिया दी। उन्‍होंने कहा कि ओबामा जी को यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जो दुनिया में रहने वाले सभी लोगों को परिवार का सदस्‍य मानता है।

इधर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने केंद्र की उपलब्धियां गिनाने को लेकर सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मोदी सरकार कुछ क्षेत्रों में मजबूती से खड़ी है, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि वह अपने पूर्ववर्ती यूपीए के कंधों पर खड़ी है।

अब तक की प्रमुख खबरों पर एक नजर

1. ओडिशा में भीषण सड़क हादसा

ओडिशा में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। गंजाम जिले में बीती रात दो बसों की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई और छह घायल बताए जा रहे हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवार को 3-3 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

2. ओबामा की टिप्‍पणी पर रक्षा मंत्री ने दी प्रतिक्रिया

भारतीय मुसलमानों के अधिकारों को लेकर पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की टिप्‍पणी पर राजनाथ सिंह ने अपनी प्रक्रिया दी। उन्‍होंने कहा कि ओबामा जी को यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जो दुनिया में रहने वाले सभी लोगों को परिवार का सदस्‍य मानता है। राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि ओबामा को अपने बारे में भी सोचना चाहिए कि उन्‍होंने कितने मुस्लिम देशों पर हमला किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

3. पी. चिदंबरम ने केंद्र की कसा तंज

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने केंद्र की उपलब्धियां गिनाने को लेकर सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मोदी सरकार कुछ क्षेत्रों में मजबूती से खड़ी है, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि वह अपने पूर्ववर्ती यूपीए के कंधों पर खड़ी है। पिछले नौ वर्षों में मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में एक लेख में की गई सीतारमण की टिप्पणियों पर चिदंबरम ने पलटवार किया। यहां पढ़ें पूरी खबर

4. IMD ने केरल के लिए जारी किया 'येलो अलर्ट'

देश में मानसून का आगमन हो चुका है, जिसके बाद कुछ राज्यों को तो भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं, दूसरी ओर कुछ राज्यों में भारी बारिश के कारण तबाही का मंजर है। फिलहाल, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

5. ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का खुला आईपीओ

IPO में निवेश का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए खुशखबरी है। सोमवार (26 जून) से ideaForge का आईपीओ आम निवेशकों के लिए खुल गया है। ये आईपीओ गुरुवार (29 जून) तक खुला रहेगा। डेटा के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक कंपनी का आईपीओ 0.54 गुना सब्सक्राइब हो चुका है और इसका रिटेल कोटा 2.22 गुना भर चुका है। यहां पढ़ें पूरी खबर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.