Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पहले अपने बारे में सोचें, कितने मुस्लिम देशों पर कर चुके हैं हमला', ओबामा की टिप्‍पणी पर बोले रक्षा मंत्री

    Jammu and Kashmir News भारतीय मुसलमानों के अधिकारों को लेकर पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की टिप्‍पणी पर राजनाथ सिंह ने अपनी प्रक्रिया दी। उन्‍होंने कहा‍ कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जो दुनिया में रहने वाले सभी लोगों को परिवार का सदस्‍य मानता है। राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि ओबामा को अपने बारे में भी सोचना चाहिए कि उन्‍होंने कितने मुस्लिम देशों पर हमला किया है।

    By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Mon, 26 Jun 2023 02:44 PM (IST)
    Hero Image
    'पहले अपने बारे में सोचें, कितने मुस्लिम देशों पर कर चुके हैं हमला', ओबामा की टिप्‍पणी पर बोले रक्षा मंत्री

    जम्‍मू, ऑनलाइन डेस्‍क: भारतीय मुसलमानों के अधिकारों को लेकर पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की टिप्‍पणी पर राजनाथ सिंह ने अपनी प्रक्रिया दी। उन्‍होंने कहा कि ओबामा जी को यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जो दुनिया में रहने वाले सभी लोगों को परिवार का सदस्‍य मानता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि ओबामा को अपने बारे में भी सोचना चाहिए कि उन्‍होंने कितने मुस्लिम देशों पर हमला किया है। बता दें कि पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्र‍पति ने भारतीय मुसलमानों को लेकर भ्रामक बयान दिया था। जिस पर अब रक्षा मंत्री ने उन्‍हें आड़े हाथों लिया है।  

    सुरक्षा सम्‍मेलन में लिया भाग

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू पहुंचे। यहां उन्होंने सुरक्षा सम्मेलन में भाग लिया। इस कार्यक्रम में करीब 1500 लोगों ने हिस्सा लिया। जम्मू विश्वविद्यालय में सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने युवाओं में नई आशा जगाई है। एक लाख स्टार्टअप शुरू किए गए हैं।

    बाइडेन की मुलाकात का भी किया जिक्र

    राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को भी खूब खरी-खोटी सुनाई। पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन की हाल की मुलाकात का जिक्र करते हुए राजनाथ ने कहा कि स्वाभाविक है कि पाकिस्तान के हुक्मरानों को इस ज्वाइंट स्टेटमेंट से मिर्ची लगेगी।