Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    P Chidambaram on Modi Government: 'यूपीए के कंधों पर खड़ी हैं मोदी सरकार...', चिदंबरम का बीजेपी पर तंज

    P Chidambaram on Modi Government वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने केंद्र की उपलब्धियां गिनाने को लेकर सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मोदी सरकार कुछ क्षेत्रों में मजबूती से खड़ी है तो ऐसा इसलिए है क्योंकि वह अपने पूर्ववर्ती यूपीए के कंधों पर खड़ी है। सीतारमण की टिप्पणियों पर चिदंबरम ने पलटवार किया।

    By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Mon, 26 Jun 2023 12:01 PM (IST)
    Hero Image
    चिदंबरम का बीजेपी पर तंज (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने केंद्र की उपलब्धियां गिनाने को लेकर सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मोदी सरकार कुछ क्षेत्रों में मजबूती से खड़ी है, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि वह अपने पूर्ववर्ती यूपीए के कंधों पर खड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले नौ वर्षों में मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में एक लेख में की गई सीतारमण की टिप्पणियों पर चिदंबरम ने पलटवार किया।

    पूर्व वित्त मंत्री ने ट्विटर पर कहा, "माननीय वित्त मंत्री ने मोदी सरकार की उपलब्धियों पर एक लेख लिखा है। उनके द्वारा दिए गए कई उदाहरण सच हैं, जैसा कि 5 या 10 साल तक शासन करने वाली हर सरकार के लिए सच होगा।" 

    चिदंबरम ने कहा कि वित्त मंत्री ने विपक्ष द्वारा सरकार को अदालत में ले जाने और केस हारने के पांच उदाहरण दिए हैं।