Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Accident: ओडिशा में भीषण सड़क हादसा, बसों की टक्कर में 12 लोगों की मौत; एक ही परिवार के 7 मरे, 6 घायल

    Odisha Bus accident ओडिशा में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। गंजाम जिले में बीती रात दो बसों की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई और छह घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में एक ही परिवार के दो नाबालिग चार महिलाएं और छह पुरुष शामिल हैं। हालांकि घटना के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

    By Jagran NewsEdited By: Mahen KhannaUpdated: Mon, 26 Jun 2023 11:44 AM (IST)
    Hero Image
    Odisha Bus accident ओडिशा में दो बसों की आमने-सामने टक्कर में 12 लोगों की मौत

    भुवनेश्वर/अनुगुल, जागरण संवाददाता। ओडिशा में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। गंजाम जिले में बीती रात दो बसों की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई और छह घायल बताए जा रहे हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवार को 3-3 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि बरहमपुर में एक स्थानीय मिनी बस और ओएसआरटीसी बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे यह हादसा हुआ। इसमें 12 लोगों की जान चली गई, जिनमें से सात लोग एक ही परिवार के हैं। यह घटना ओडिशा के गंजाम जिले के दिगहांडी इलाके से सामने हुई है। 

    बरहमपुर में दुर्घटनाग्रस्त बस

    दुल्हन को छोड़कर लौट रहा था परिवार

    बताया जा रहा है कि ओएसआरटीसी की बस रायगढ़ा से भुवनेश्वर जा रही थी। वहीं, पातापुर पुलिस सीमा के अंतर्गत खंडादेउली गांव का एक परिवार दुल्हन को बरहमपुर स्थित ससुराल छोड़ने गया था। शादी की पार्टी के बाद सभी मिनी बस से घर लौट रह थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ओएसआरटीसी बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद मिनी बस पलट गई।

    दुर्घटना के बाद स्थानीय अस्पताल में भीड़

    दूसरे बस के सभी यात्री सुरक्षित

    घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्हें बरहमपुर के एमकेसीजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। ओएसआरटीसी बस के यात्रियों को कोई चोट नहीं आई। हालांकि, ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसा रात 1 बजे हुआ।

    गंजम की डीएम दिब्या ज्योति परिदा ने 10 मौतों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया-

    दो बसें टकरा गईं, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। घायलों को तुरंत इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मामले की जांच चल रही है। हम घायलों को हर संभव मदद देने की कोशिश कर रहे हैं।

    मृतकों में चार महिलाएं और दो नाबालिग भी शामिल

    सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। मृतकों में एक ही परिवार के दो नाबालिग, चार महिलाएं और छह पुरुष शामिल हैं। हालांकि, घटना के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। मामले से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।

    घायलों को सरकार देगी 30-30 हजार रुपये

    बरहमपुर एसपी ने कहा कि दिगपहांडी पुलिस और अग्निशमन सेवा कर्मी मौके पर पहुंचे और कई यात्रियों को बचाया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के पीछे का वास्तविक कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है। हमारी जांच जारी है। ओडिशा सरकार ने मृतकों के परिवार को तीन-तीन लाख और प्रत्येक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए 30 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

    प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने जताया शोक

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्र मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम मोदी ने मृतक के परिवार को 2 लाख रूपए की सहायता राशि, जबकि घायल परिवार को 50 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है।