कछुओं के संरक्षण से साफ हो रही गंगा, डब्लूडब्लूएफ के साथ मिलकर नीरज और रंजीत ने की  बड़ी शुरुआत

कछुओं के संरक्षण से साफ हो रही गंगा, डब्लूडब्लूएफ के साथ मिलकर नीरज और रंजीत ने की बड़ी शुरुआत

By Tilakraj Publish Date: Mon, 21 Mar 2022 09:11 PM (IST)Updated Date: Mon, 21 Mar 2022 09:11 PM (IST)

आपका एक छोटा-सा प्रयास भी हमारे पर्यावरण को दुरुस्‍त करने की ओर एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। बस कोशिश करने की आवश्‍यकता है। क्‍या आपने कभी सोच की कछुओं के संरक्षण से भी किसी नदी को साफ किया जा सकता है।

प्राइम खबरें