Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामूहिक दुष्कर्म मामले में अंडमान के पूर्व मुख्य सचिव समेत 4 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sun, 05 Feb 2023 03:21 AM (IST)

    एसआईटी ने 90 दिनों तक गहन जांच कर कई सबूत एकजुट किए। मामले में बरामद किए गए इलेक्ट्रॉनिक और जैविक सबूतों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। एसआईटी ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की 10 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

    Hero Image
    सामूहिक दुष्कर्म मामले में अंडमान के पूर्व मुख्य सचिव समेत 4 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

    पोर्ट ब्लेयर, एएनआई। विशेष जांच बल (SIT) ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह के पूर्व मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण और तीन अन्य लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म मामले में 935 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। एसआईटी ने शुक्रवार को यह चार्जशीट दाखिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच के लिए SIT का हुआ था गठन

    बता दें कि सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच के लिए अंडमान निकोबार पुलिस ने एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया था। जिसमें एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और 5 अन्य सदस्य शामिल थे।

    IPC की इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

    पुलिस के मुताबिक, एसआईटी ने 90 दिनों तक गहन जांच कर कई सबूत एकजुट किए। मामले में बरामद किए गए इलेक्ट्रॉनिक और जैविक सबूतों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। एसआईटी ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की 10 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जिसमें 367, 376सी, 376डी, 354, 328, 201, 120बी, 500 और 228ए शामिल हैं।

    Agra News: दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप, बेटे की बरात जाने से पहले अधिवक्ता प्रकाश नारायण गिरफ्तार

    क्या है पूरा मामला ?

    सामूहिक दुष्कर्म का मामला पिछले साल अप्रैल-मई माह का बताया जा रहा है। दरअसल, एक महिला ने 21 अगस्त को पुलिस में अप्रैल और मई माह में कथित तौर पर हुए यौन हमले की शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान महिला ने पुलिस को आपबीती सुनाई और पुलिस से अनुरोध किया कि सबूत के तौर पर तत्कालीन मुख्य सचिव के आवास के सीसीटीवी फुटेज को संरक्षित किया जाए।

    गौरतलब है कि 10 अक्टूबर, 2022 को अदालत के आदेश के बाद मामला दर्ज किया गया था और फिर 10 नवंबर को सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपी जितेंद्र नारायण की गिरफ्तारी हुई थी।

    Hapur: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के तीन दोषियों को आजीवन कारावास, एक आरोपित की पहले हो चुकी है मौत

    Delhi: छावला सामूहिक दुष्कर्म मामले में बरी शख्स निकला ऑटो चालक की हत्या का आरोपी, गिरफ्तार