कोरोना से 93% हेल्थ वर्करों का बढ़ा तनाव, 20 फीसदी को हाई स्ट्रेसः भोपाल एम्स की स्टडी

कोरोना से 93% हेल्थ वर्करों का बढ़ा तनाव, 20 फीसदी को हाई स्ट्रेसः भोपाल एम्स की स्टडी

By Sandeep Rajwade Publish Date: Fri, 05 May 2023 04:25 PM (IST)Updated Date: Fri, 05 May 2023 07:12 PM (IST)

कोविड के बाद स्ट्रेस और डिप्रेशन के मामले बढ़ गए हैं। भोपाल एम्स की एक स्टडी में सामने आया है कि कोरोना के दौरान डॉक्टर व नर्स के साथ अन्य मेडिकल स्टॉफ का तनाव का स्तर बढ़ गया। 93 फीसदी कर्मियों को यह समस्या महसूस हुई।

प्राइम खबरें