छत्तीसगढ़ के मध्य में बहती महानदी के प्रवाह की तरह लहलहाते रायपुर को धान का कटोरा कहा जाता है। साल 2000की सर्दियों में हिंदुस्तान के 26वें राज्य के रूप में आकार लेने वाले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर है। पुराने भवन और किलों के आधार पर इतिहासकारों का दावा है कि रायपुर का अस्तित्व 9वीं सदी से है। लेकिन ज्यादातर लोगों का मानना है कि ये शहर 14वीं सदी में बसा था। मौजूदा रायपुर शहर से 24 किमी की ͊ूरी पर सरकार एक नया रायपुर बसा रही है। साल 2014 में ही सरकारी मंत्रालय शिफ्ट किए गए हैं। यह एक बड़ी योजना का हिस्सा है।
सरकारी स्कूलों में सीनियर सिटिजन द्वारा स्वैच्छिक रूप से पढ़ाने का संकल्प लिया गया था, इसमें कितने प्रतिशत प्रगति हुई है?
कितने प्रतिशत सरकारी स्कूलों में इंग्लिश सुधारने के लिए किट उपलब्ध कराई गई है?
अम्बेडकर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए कितना सुधार हुआ है?
शहर में बदलाव के महानायक बनिए, यहां सुझाव दीजिए और शहर को जागरूक बनाइए