Stock Market Closing: गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 173 और निफ्टी 51 अंक चढ़कर हुए बंद
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार27 सिंतबर को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान में बंद हुए। आज सेंसेक्स 173 अंक बढ़कर 66118 पर और निफ्टी 51 अंक बढ़कर 19716 पर बंद हुआ। आज सुबह के कारोबार में स्टॉक में बिकवाली देखने को मिली थी जिसके बाद शाम तक बाजार ने वापसी की। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए। हालांकि शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट देखने को मिल रही थी। आज सेंसेक्स 173 अंक चढ़कर 66,118 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 51 अंक की तेजी के साथ 19,716 पर बंद हुआ।
हालांकि बैंक निफ्टी आज लाल निशान पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी आज 35 अंक टूटकर 44,588 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप आज 243 अंक चढ़कर 32,309 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 251 अंक चढ़कर 37,476 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी, सन फार्मा, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप गेनर रहे।
वहीं टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील और नेस्ले टॉप लूजर रहे।
ये भी पढ़ें: 385 रुपये का शेयर 445 पर हुआ लिस्ट, करीब 16 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Signature Global का शेयर
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
लार्सन, कोल इंडिया, आईटीसी, सिप्ला, LTIMindtree, सन फार्मा, मारुति सुजुकि, अदाणी पोर्ट, रिलायंस, एक्सिस बैंक के शेयर टॉप गेनर रहे।
वहीं टाइटन, ग्रासिम, हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई, बीपीसीएल, बजाज ऑटो, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, एचडीएफसी बैंक के शेयरों टॉप लूजर रहे।
समाचार एजेंसी पीटीआई से जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि
यूरोपीय बाजारों में सकारात्मक शुरुआत के कारण दूसरी छमाही में बाजार में तेजी आई। वैश्विक ब्याज दरों और ऊंचे तेल की कीमतों के बारे में चिंताओं को कई घरेलू कारकों द्वारा संतुलित किया जा रहा है, जैसे कि आशाजनक आर्थिक विकास की संभावनाएं और मजबूत कमाई की संभावना, जो प्रीमियम मूल्यांकन को मान्य करती है।
अन्य बाजारों का क्या रहा हाल?
एशियाई बाजारों की अगर बात करें तो सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग हरे निशान में बंद हुए। यूरोपीय बाजार अधिकतर सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। कल यानी मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था।
ये भी पढ़ें: Aditya Birla Fashion ने TCNS Clothing में 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी का किया अधिग्रहण, टीसीएनएस बनी सहायक कंपनी
महंगा हुआ कच्चा तेल
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.98 प्रतिशत चढ़कर 94.88 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 693.47 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।