स्टॉक मार्केट में कैसे निर्धारित होते हैं लार्ज, मिड व स्मॉल कैप शेयर
Stock Market में लिस्टेड सर्वाधिक मार्केट कैप वाली पहली 100 कंपनियों के शेयर लार्ज कैप कहलाते हैं। इसके बाद 101 से 250 रैंक की कंपनियों को मिड कैप और 251 व इससे नीचे रैंक की कंपनियों को स्मॉल कैप कहते हैं।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में कदम रखने से पहले यह भरोसा कर लेना जरूरी है कि आप जो शेयर खरीदने जा रहे हैं वह वाकई भरोसेमंद है और यदि है तो कितना फायदेमंद साबित होगा। यह किसी नामी ब्राण्ड के कपड़े, कार और अन्य चीजें खरीदने की तरह है जो आप भरोसे की वजह से ही खरीदते हैं चाहे ज्यादा दामी क्यों ना हों। तो आइए, शेयर बाजार की सबसे बड़ी दुकान, उससे छोटी और सबसे छोटी दुकानों की बात करते हैं जिन्हें आप लार्ज कैप (Large Cap), मिड कैप (Mid Cap) और स्मॉल कैप (Small Cap) कह सकते हैं। यहां कैप का मतलब कैपिटल है अर्थात् पूंजी। इस तरह लार्ज कैप का अर्थ अधिक पूंजी वाली कंपनियों के शेयर हैं और मिड कैप उससे कम और सबसे कम पूंजी वाली कंपनियों के शेयर स्मॉल कैप कहे जाते हैं।
5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX
आपके मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि यह मार्केट कैप क्या है और लार्ज, मिड व स्मॉल कैप कैसे एक दूसरे से भिन्न हैं। मार्केट कैप (Market Cap) का अर्थ किसी कंपनी के शेयरधारकों के पास मौजूद कुल शेयर के साथ वर्तमान शेयर मूल्य का गुणनफल है। उदाहरण के लिए यदि किसी कंपनी के कुल शेयर 1 करोड़ हैं और प्रत्येक का वर्तमान मूल्य 100रु. है तो कंपनी का मार्केट कैप 1 करोड़ गुणा 100रु. बराबर 100 करोड़ रु. होगा।
लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप शेयर क्या होते हैं
Stock Market में लिस्टेड सर्वाधिक मार्केट कैप वाली पहली 100 कंपनियों के शेयर लार्ज कैप कहलाते हैं। इसके बाद 101 से 250 रैंक की कंपनियों को मिड कैप और 251 व इससे नीचे रैंक की कंपनियों को स्मॉल कैप कहते हैं। लार्ज कैप कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन अमूमन 20,000 करोड़ से अधिक होता है जबकि मिड कैप के लिए यह आंकड़ा 5,000 करोड़ से 20,000 करोड़ रु. का है और स्मॉल कैप का अर्थ 5,000 करोड़ और उससे कम मार्केट कैप की कंपनियां हैं।
स्मॉल कैप, मिड कैप और लार्ज कैप स्टॉक में क्या अंतर है? सबसे पहले तो बुनियादी अंतर मार्केट कैप का है जैसा आप ने ऊपर जाना। लेकिन इससे पहले की आप शेयर बाजार में कूद पड़ें इनके बीच बारीक अंतर जानना जरूरी होगा। इसलिए ध्यान रखें कि लार्ज कैप में जोखिम सबसे कम होता है और मिड कैप व स्मॉल कैप में क्रमशः बढ़ता है। लार्ज कैप के शेयरों के सौदे बहुत अधिक (लिक्विड) होते हैं और इनमें आम तौर पर तूफानी उतार-चढ़ाव (वोलेटाइल) नहीं होते हैं। मिड कैप अपेक्षाकृत अधिक वोलेटाइल और कम लिक्विड होते हैं। एक बड़ा अंतर संभावित मुनाफे में है।
लार्ज कैप के मुनाफे में एक स्थिरता होती है पर यह मिड कैप व स्मॉल कैप से कम होने की संभावना रहती है। इसलिए कम से कम जोखिम लेने के इच्छुक लोगों के लिए लार्ज कैप सबसे सही है। इस लिहाज से भी यदि आप शेयर बाजार में कदम रख रहे हैं तो लार्ज कैप से शुरुआत करें। स्मॉल कैप में ग्रोथ की असीम संभावना रहती है लेकिन जोखिम भी सबसे अधिक है इस दृष्टिकोण से पहले मिड कैप में जाएं फिर स्मॉल कैप में भी निवेश की सोच सकते हैं।
अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो 5paisa एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां इन्वेस्टिंग न तो सिर्फ ईजी पर रिवॉर्डिंग भी है। DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।