Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    385 रुपये का शेयर 445 पर हुआ लिस्ट, करीब 16 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Signature Global का शेयर

    By AgencyEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 01:09 PM (IST)

    सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) के शेयर बुधवार को लगभग 16 प्रतिशत बढ़कर लिस्ट हुआ। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस 385 रुपये रखा था। सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) के शेयर बीएसई पर आज के आईपीओ मूल्य से 15.58 फीसदी अधिक यानी 445 रुपये पर खुले जिसके बाद कंपनी का शेयर 17.16 फीसदी बढ़कर 451.10 रुपये पर पहुंच गए। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

    Hero Image
    एनएसई पर कंपनी का स्टॉक 15.32 प्रतिशत की उछाल के साथ 444 रुपये पर लिस्ट हुआ।

    नई दिल्ली, एजेंसी: रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) का शेयर बुधवार को 385 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले लगभग 16 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ।

    कितना है शेयर प्राइस?

    सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) का स्टॉक आज बीएसई पर आईपीओ प्राइस से 15.58 प्रतिशत अधिक 445 रुपये पर शुरू हुआ और बाद में कंपनी का शेयर 17.16 फीसदी उछलकर 451.10 रुपये पर पहुंच गया।

    एनएसई पर कंपनी का स्टॉक 15.32 प्रतिशत की उछाल के साथ 444 रुपये पर लिस्ट हुआ। कंपनी का एमकैप 6,280.83 करोड़ रुपये है।

    क्या था आईपीओ ऑफर?

    सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) का आईपीओ बीते कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बंद हो गया था। यह ऑफर 730 करोड़ रुपये का था। शुक्रवार यानी सदस्यता के अंतिम दिन कंपनी के आईपीओ को संस्थागत निवेशकों की भागीदारी के कारण 11.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आईपीओ में कंपनी ने 603 करोड़ रुपये तक का शेयर फ्रैश इश्यू और 127 करोड़ रुपये के शेयर की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के माध्यम से की थी। कंपनी ने ऑफर के लिए प्राइस बैंड 366-385 रुपये प्रति शेयर रखा था।

    कौन है इस आईपीओ का लीड मैनेजर?

    सिग्नेचर ग्लोबल के इस आईपीओ का लीड मैनेजर एचडीएफसी कैपिटल और आईएफसी है। कंपनी ने पिछले साल जुलाई में अपना आईपीओ लॉन्च करने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के साथ ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दायर किया था।

    जानिए सिग्नेचर ग्लोबल को

    सिग्नेचर ग्लोबल ने रियल एस्टेट में साल 2014 में कदम रखा था। यह कंपनी किफायती और मध्यम आय वाले आवास खंड पर फोकस करती है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 2,590 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग दर्ज की थी।

    31 मार्च, 2023 तक कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर के भीतर 27,965 आवासीय और वाणिज्यिक यूनिट बेची हैं, जिनका कुल बिक्री योग्य क्षेत्र 18.90 मिलियन वर्ग फुट है।