Upcoming IPO: निवेशकों के लिए कमाई का मौका! जल्द आने जा रहे इन दो कंपनियों के आईपीओ, सेबी से मिली मंजूरी
Upcoming IPO फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक और वेस्टन कैरियर्स को आईपीओ लाने के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है। फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ में 625 करोड़ रुपये और वेस्टन कैरियर्स आईपीओ में 500 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू होगा। हालांकि दोनों आईपीओ कब खुलेंगे। इसे लेकर कोई भी तारीख सामने नहीं आई है। (जागरण फाइल फोटो)
नई दिल्ली, एजेंसी। Upcoming IPO:बाजार नियामक सेबी की ओर से फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक और लॉजिस्टिक कंपनी वेस्टन कैरियर (इंडिया) लिमिटेड को आईपीओ के जरिए पैसा जुटाने की मंजूरी दे दी गई है।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों कंपनियों की ओर से मई और जून में सेबी से आईपीओ के जरिए पैसा जुटाने की मंजूरी मांगी गई थी। दोनों कंपनियों को 15 सितंबर से 22 सितंबर के मंजूरी मिल गई है।
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ में 625 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू होगा और 1.7 करोड़ इक्विटी शेयरों का ओएफएस होने वाला है। इसमें प्रमोटर्स और इन्वेस्टर्स के जरिए शेयरों की बिक्री की जाएगी।
ओएफएस में प्रमोटर फिनकेयर बिजनेस सर्विसेज लिमिटेड और निवेशक वैगनर, ट्रू नॉर्थ फंड वी एलएलपी, इंडियम IV (मॉरीशस) होल्डिंग्स लिमिटेड, ओमेगा टीसी होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड और लीपफ्रॉग रूरल इंक्लूजन (इंडिया) लिमिटेड शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- GST Council की अगली बैठक 7 अक्टूबर को होगी, वित्त मंत्री समेत राज्यों के मंत्री होंगे शामिल
इसके अलावा कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एडलवाइस टोकियो लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, सिल्वर लीफ ओक (मॉरीशस) लिमिटेड, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और जूनो जनरल इंश्योरेंस (पहले एडलवाइस जनरल इंश्योरेंस कंपनी के नाम से जानी जाती थी) ओएफएस में शेयर बेचने वाले निवेशक हैं।
ये भी पढ़ें- विदेशों से चंदा पाने वाली NGOs के लिए सख्त हुए नियम, अब देनी होगी चल-अचल संपत्ति की जानकारी
वेस्टन कैरियर्स आईपीओ
वेस्टन कैरियर्स आईपीओ में 500 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू होगा और 93.29 लाख शेयरों का ओएफएस होने वाला है। ओएफएस के तहत इस आईपीओ में शेयर प्रमोटर राजेंद्र सेठिया की ओर से बेचे जाएंगे। कंपनी की ओर से इस पैसे का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, पूंजीगत खर्च को पूरा करने और जनरल कॉरपोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा। दोनों कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग एनएसई और बीएसई पर होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।