Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aditya Birla Fashion ने TCNS Clothing में 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी का किया अधिग्रहण, टीसीएनएस बनी सहायक कंपनी

    By AgencyEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 02:29 PM (IST)

    आदित्य बिड़ला समूह की आदित्य बिड़ला फैशन रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) ने आज टीसीएनएस क्लोदिंग में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया। कंपनी ने कल रात अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में इस जानकारी का खुलासा किया। कंपनी के पास 33874 मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स में 4008 स्टोर्स का नेटवर्क है। एबीएफआरएल ने टीसीएनएस क्लोदिंग में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी की घोषणा 5 मई को की थी।

    Hero Image
    कल देर रात कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में अधिग्रहण की जानकारी दी।

    नई दिल्ली, एजेंसी: आदित्य बिड़ला ग्रुप की आदित्य बिड़ला फैशन रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) ने आज टीसीएनएस (TCNS) क्लोदिंग में अपने 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया।

    कल देर रात कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि

    कंपनी ने टीसीएनएस की विस्तारित शेयर पूंजी का 51 प्रतिशत हासिल कर लिया है, जिससे टीसीएनएस पर नियंत्रण प्राप्त हो गया है।

    टीसीएनएस बनी एबीएफआरएल की सहायक कंपनी

    अधिग्रहण के बाद टीसीएनएस क्लोदिंग अब एबीएफआरएल की सहायक कंपनी बन गई है इसके अलावा सेबी लिस्टिंग विनियमों के अनुसार टीसीएनएस एबीएफआरएल की मटेरियल कंपनी भी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब किया था अधिग्रहण की घोषणा?

    एबीएफआरएल ने 5 मई को यह घोषणा की थी कि वह 1,650 करोड़ रुपये के डील में टीसीएनएस क्लोदिंग में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी। डील के अनुसार कंपनी एक एसपीए (शेयर खरीद समझौते) के माध्यम से टीसीएनएस क्लोदिंग के संस्थापक प्रमोटर की हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया, जिसके बाद एक ओपन ऑफर दिया गया।

    शेयर खरीद समझौते एसपीए के अनुसार, एबीएफआरएल ने कुल 1.41 करोड़ इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है। एबीएफआरएल ने कहा कि

    ओपन ऑफर की पेशकश और एसपीए समापन के बाद, कंपनी ने कुल मिलाकर 3.29 करोड़ इक्विटी शेयर हासिल किए, जो टीसीएनएस की विस्तारित शेयर पूंजी का 51 प्रतिशत है।

    कितना था टीसीएनएस का टर्नओवर?

    31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए टीसीएनएस ने 1,201.59 करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया था। वहीं एबीएफआरएल का रेवेन्यू वित्तीय वर्ष 2022-23 में 12,418 करोड़ रुपये था।

    एबीएफआरएल के पास 4 हजार से ज्यादा स्टोर

    आपको बता दें कि एबीएफआरएल के पास 30 जून, 2023 तक पूरे भारत में डिपार्टमेंट स्टोर्स में 6,837 प्वाइंट ऑफ सेल के साथ 33,874 मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स में 4,008 स्टोर्स का नेटवर्क है।

    कंपनी के पास लुई फिलिप, वैन ह्यूसेन, एलन सोली और पीटर इंग्लैंड जैसे ब्रांड है। कंपनी के पास प्रमुख फैशन रिटेल चेन पैंटालून भी है।

    इतना ही नहीं कंपनी अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों की भी खुदरा विक्रेता है और इसकी राल्फ लॉरेन, हैकेट लंदन, टेड बेकर, फ्रेड पेरी, फॉरएवर 21, अमेरिकन ईगल और रीबॉक के साथ लॉन्गटर्म विशेष साझेदारी है।