Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai: सदानंद कदम की गिरफ्तारी पर बोले संजय राउत, 'यह कार्रवाई बदले की भावना से हो रही है'

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 11 Mar 2023 12:03 PM (IST)

    महाराष्ट्र में उद्धव गुट के सदानंद कदम (Sadanand Kadam) के नेता को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 10 मार्च को गिरफ्तार कर लिया है। इसी को देखते हुए अब उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने सरकार पर निशाना साधा है।

    Hero Image
    Mumbai: सदानंद कदम की गिरफ्तारी पर बोले संजय राउत, 'यह कार्रवाई बदले की भावना से हो रही है'

    महाराष्ट्र, एजेंसी। महाराष्ट्र में उद्धव गुट के सदानंद कदम (Sadanand Kadam) के नेता को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 10 मार्च को गिरफ्तार कर लिया है। इसी को देखते हुए अब उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने सरकार पर निशाना साधा है और सवाल किया कि कीरीट सोमैय्या के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार तानाशाही से भी उपर उठ रही है

    संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री को विपक्ष ने जो पत्र लिखा है उसमें महाराष्ट्र से शरद पवार और उद्धव ठाकरे है, उसमें तेजस्वी यादव के भी हस्ताक्षर हैं और अब यह कार्रवाई हो रही। दो दिन से लालू यादव और उनके परिवार के पर यह रेड चल रही है। सरकार आपातकाल नहीं बल्कि तानाशाही से भी उपर उठ कर यह कर रही है।

    कीरीट सोमैय्या के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं?

    संजय राउत ने सदानंद कदम की गिरफ्तारी पर आगे कहा कि यह कार्रवाई बदले की भावना से हो रही है। किरिट सौम्या ने जो विक्रांत घोटाला किया उसमें तो उन्हें क्लीन चिट मिल गई। उनकी जांच बंद कर दी गई। ED केवल BJP की विरोधी पार्टियों पर कार्रवाई के लिए जा रही है।

    कौन है सदानंद कदम?

    उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 10 मार्च को सदानंद कदम को गिरफ्तार कर लिया था। ये महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी पूर्व मंत्री अनिल परब के कारोबारी साझेदार रहे है। ईडी ने ये गिरफ्तारी रत्नागिरी जिले दापोली में साई रिसॉर्ट से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की है। सदानंद कदम को 10 मार्च को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में उनकी गिरफ्तारी हो गई।