Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: नहर में बाइक गिरने से सीआईएसएफ जवान की मौत, पत्नी और बच्चे बाल-बाल बचे

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 11 Mar 2023 12:34 AM (IST)

    महाराष्ट्र के नासिक जिले में दुर्घटना में एक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान का मौत हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नासिक जिले में मोटरसाइकिल से नियंत्रण खोने के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का एक जवान नहर में गिर गया और डूब गया।

    Hero Image
    नहर में बाइक गिरने से सीआईएसएफ जवान की मौत, पत्नी और बच्चे बाल-बाल बचे ।

    नासिक, पीटीआई। महाराष्ट्र के नासिक जिले में दुर्घटना में एक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान का मौत हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि नासिक जिले में मोटरसाइकिल से नियंत्रण खोने के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का एक जवान नहर में गिर गया और डूब गया। हालांकि उनके साथ यात्रा कर रही उनकी पत्नी और दो बच्चे बाल-बाल बच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआईएसएफ जवान का शव बरामद

    अधिकारी ने कहा कि जवान साल 2011 में सीआईएसएफ में शामिल हुआ थे। 36 साल के गणेश गीते एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी पर थे। उन्होंने कहा कि करीब 20 घंटे के बाद सीआईएसएफ जवान का शव बरामद किया गया। उन्होंने आगे कहा कि नासिक जिले के सिन्नार तालुका के मेंधी गांव के रहने वाले गीते ने गुरुवार को अपनी पत्नी, सात साल की बेटी और 18 महीने के बेटे के साथ प्रसिद्ध शिर्डी मंदिर का दौरा किया। परिवार इस दौरान मोटरसाइकिल से लौट रहा था तभी यह हादसा हुआ।

    गोदावरी नदी पर बने एक बांध की नहर में गिरा परिवार

    उन्होंने कहा कि शाम करीब 6.30 बजे गीते ने अपने घर से थोड़ी दूर चोंडी शिवर के पास एक मोड़ लेने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने दोपहिया वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद परिवार गोदावरी नदी पर बने एक बांध की नहर में गिर गया। गीते ने कथित रूप से अपनी पत्नी और बच्चों को बचाने में स्थानीय लोगों की मदद की, लेकिन खुद को बाहर नहीं निकाल सके। उन्होंने कहा, " रोटेशन के अनुसार पानी नहर में छोड़ा जा रहा था, जिसके कारण प्रवाह तेज हो गया था।"

    पानी की आपूर्ती बंद होने के बाद शुरू हुआ बचाव अभियान

    अधिकारी ने कहा कि नहर में पानी की आपूर्ति बंद होने के बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। गीते का शव शुक्रवार दोपहर 2.25 बजे दुर्घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर पाया गया।