Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pune: काला-जादू के लिए जबरन लिया महिला का पीरियड ब्लड, 50 हजार रुपये में बेचा; ससुरालवालों पर केस दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sat, 11 Mar 2023 09:12 AM (IST)

    पुणे के बीड जिले में एक महिला को काला-जादू के लिए उसके सुसरालवालों ने जबरन पीरियड ब्लड देने के लिए मजबूर किया। जिसके बाद महावारी के खून को आरोपियों ने 50 हजार रुपये में बेच दिया। (सांकेतिक तस्वीर)

    Hero Image
    पुणे में काला-जादू के लिए जबरन लिया महिला का पीरियड ब्लड, 50 हजार रुपये में बेचा

    पुणे, एजेंसी। महाराष्ट्र के पुणे से बेहद ही घिनौनी और शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। काला जादू करने के लिए एक महिला को अपना पीरियड ब्लड देने के लिए मजबूर किया गया। जिसके बाद उसे 50,000 रुपये में बेचा गया। दरअसल यह पूरी घटना बीड जिले की जहां एक 28 साल की महिला ने अपने पति और ससुराल वालों सहित सात लोगों पर कथित रूप से काला जादू करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अघोरी पूजा की रस्म के लिए जबरन लिया पीरियड ब्लड

    पुलिस ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि बीड जिले में 2019 में उनकी शादी के बाद से उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी गई। अगस्त 2022 में उसके देवर, भतीजे, सास-ससुर और एक पड़ोसी सहित कुछ आरोपियों ने एक ‘अघोरी पूजा’ की रस्म निभाने के लिए जबरन महिला के मासिक धर्म के रक्त को कपास के माध्यम से कुछ काले जादू के हिस्से के रूप में लिया और एक बोतल में भर दिया। जिसके बाद महावारी के खून को 50 हजार रुपये में बेच दिया गया।

    विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज

    शिकायत के मुताबिक कथित अपराध बीड जिले में पीड़िता के ससुराल में हुआ था। वहां से वो पुणे अपने माता-पिता के पास पहुंची। इसके बाद उसने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की। पुलिस ने शिकायत के बाद महिला के पति, उसकी सास, ससुर, देवर और भतीजे के खिलाफ धारा 377 (अप्राकृतिक अपराध), 354 (छेड़छाड़), 498 (एक विवाहित महिला को आपराधिक इरादे से लुभाना या ले जाना या हिरासत में लेना) और महाराष्ट्र मानव बलिदान और अन्य अमानवीय, बुराई, और अघोरी प्रथाओं और काला जादू अधिनियम की रोकथाम और उन्मूलन की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

    बीड जिले की पुलिस करेगी मामले में आगे जांच

    मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा कि महिला का मायका पुणे में है और उसकी शिकायत मिलने के बाद पुणे पुलिस ने विश्रांतवाड़ी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी। लेकिन आगे की जांच के लिए यह पूरा मामला बीड पुलिस को सौंप दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Weather Update: बिहार, झारखंड के साथ इन राज्यों में आज होगी बारिश, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

    जनवरी में भी हुई थी काले जादू की ऐसी ही घटना

    गौरतलब है कि इससे पहले भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी। जनवरी 2023 में एक महिला को उसके ससुराल वालों और पति द्वारा एक बच्चे को गर्भ धारण करने के लिए स्थानीय तांत्रिक बाबा द्वारा बताए गए काले जादू की रस्म के तहत मृत मानव की हड्डियों से बने पाउडर को खाने के लिए मजबूर किया गया था।

    यह भी पढ़ें- Land For Jobs Scam: तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित आवास पर 11 घंटे बाद खत्म हुआ ED का छापा