Maharashtra: प्रेमी जोड़े ने पहाड़ी से कूद कर की आत्महत्या, परिजन थे दोनों की शादी के खिलाफ
महाराष्ट्र से एक प्रेमी जोड़े द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस घटना की जानकारी मुबंई पुलिस ने दी है। बता दें कि समता नगर थाना क्षेत्र में आज एक प्रेमी जोड़े ने पहाड़ी से कूद कर आत्महत्या कर ली।

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र से एक प्रेमी जोड़े द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस घटना की जानकारी मुबंई पुलिस ने दी है। बता दें कि समता नगर थाना क्षेत्र में आज एक प्रेमी जोड़े ने पहाड़ी से कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा।
A couple died by suicide by jumping off a hill in Samta Nagar PS limits today. Bodies sent for postmortem. Both were neighbours & lived in Janupada. The 21-yr-old man was a housekeeper & the 16-yr-old girl was a student. Their families opposed their idea of getting married:… https://t.co/2K2eotFYHO
— ANI (@ANI) March 11, 2023
बता दें कि 21 साल का युवक और 16 साल की नाबालिग लड़की पड़ोसी थे और जानुपाड़ा में रहते थे। वहीं, 21 साल का युवक हाउसकीपर था और 16 साल की नाबालिग लड़की छात्रा थी। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन उनके परिवारों ने दोनों की शादी को लेकर आपत्ति जताई थी।
नोट- अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। खबर अपडेट की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।