Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्दन पर चाकू से वार, बहते खून के साथ एक किलोमीटर मोटरसाइकिल चलाकर अस्पताल पहुंचा शख्स, डॉक्टर भी हुए हैरान

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 06 Jun 2023 11:33 AM (IST)

    Mumbai नवी मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सानपाड़ा निवासी और व्यवसायी तेजस पाटिल की गर्दन पर जानलेवा हमला किया गया। उसकी गर्द ...और पढ़ें

    Hero Image
    गर्दन पर चाकू से वार, बहते खून के साथ एक किलोमीटर मोटरसाइकिल चलाकर अस्पताल पहुंचा शख्स, डॉक्टर भी हुए हैरान

    मुंबई, जागरण डेस्क। गले में चाकू घुसे हुए शख्स एक किलोमीटर मोटरसाइकिल चलाकर अस्पताल पहुंचा। गले में चाकू और बहते खून को देख डॉक्टर भी हैरान हो गए। पीड़ित शख्स को तुरंत एडमिट किया गया और चार घंटे की सर्जरी के बाद उसके गर्दन से चाकू को निकाला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला नवी मुंबई का है, यहां सानपाड़ा निवासी और व्यवसायी तेजस पाटिल की गर्दन पर जानलेवा हमला किया गया था। उसकी गर्दन पर जंग लगे चाकू से वार किया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक, यह एक चमत्कार ही है कि उसकी जान बच गई क्योंकि शख्स को काफी ज्यादा चोट पहुंची थी और खून भी काफी बह गया था।

    चार घंटे की सर्जरी के बाद मिली राहत

    जंग लगे चाकू को निकालने और डैमेज हुए ब्लड वेसेल्स को ठीक करने में चार घंटे की कड़ी मश्क्कत लगी। तेजस की सर्जरी 3 जून को एमपीसीटी अस्पताल में की गई और 5 जून को उसे अस्पताल के रूम में शिफ्ट कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि राहत की बात यह रही कि शख्स के गर्दन पर चाकू उस नसों पर नहीं लगी जहां से ब्रेन तक खून पहुंचाया जाता है।

    भाई ने ही किया हमला

    तेजस पाटिल ने बताया कि उसके 28 वर्षीय भाई मोनीश ने उस दौरान हमला किया जब वह सुबह सो रहा था। उसने बताया कि उसके भाई मोनिश नशेड़ी है और नशे की हालत में ही उसने हमला किया। इस दौरान उसका दोस्त महेश भी साथ ही था।

    पाटिल के मुताबिक, उसके भाई को पानी के टैंकर आपूर्ति बिजनेस में शामिल किया गया था, लेकिन वह बुरी संगत के कारण कोई काम नहीं करता था। नशे की लत के कारण वह बिगड़ गया था। पाटिल अभी भी सदमे में है कि उसके अपने भाई ने उस पर हमला किया। हत्या के प्रयास के मामले में सानपाड़ा पुलिस ने FIR दर्ज करा दिया है। मोनिश फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।