Maharashtra Road Accident: बुलढाणा के समृद्धि एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई कार, तीन लोगों की मौत
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। अधिकारी ने बताया कि कार में आग लग गई थी। जिसमें वाहन में सवार दो लोगों की जलकर मौत हो गई और एक ने अस्पताल में दम तोड़ा।

बुलढाणा (महाराष्ट्र), एजेंसी। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह एक सड़क हादसा सामने आया है। जहां एक कार डिवाइडर से टकरा गई और इस दौरान उसमें आग लग गई। कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
समृद्धि एक्सप्रेसवे के देउलगांव कोल गांव के पास हुआ हादसा
बीबी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ये हादसा समृद्धि एक्सप्रेसवे के देउलगांव कोल गांव के पास सुबह पांच के आसपास घटित हुआ है। उन्होंने कहा कि कार में तीन लोग सवार थे, तभी कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें से एक शख्स वाहन से बाहर गिर गया।
दो लोगों की जलने से हुई मौत
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद कार में आग लग गई, जिसमें वाहन में सवार दो लोगों की जलकर मौत हो गई। उन्होंने कहा कि वाहन से गिरे एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, कार में डीजल का डिब्बा था। जिस वजह से उसमें आग लग गई।
समृद्धि एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद से 39 लोगों की हुई मौत
बता दें कि पिछले बुधवार को औरंगाबाद जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (एमयूवी) के डिवाइडर से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पहले कहा था कि दिसंबर 2022 में मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे के शुरू होने से लेकर इस साल अप्रैल के अंत तक दुर्घटनाओं में कुल 39 लोगों की जान चली गई और 143 लोग घायल हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।