Mumbai Murder Case: मुंबई में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत, जांच में जुटी पुलिस
मुंबई के कांदिवली इलाके में एक व्यक्ति की संदिग्ध हत्या का मामला सामने आया है। हालांकि 32 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कि कारण से की गई है इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। प्रतीकात्मक फोटो।

मुंबई, एएनआई। मुंबई के कांदिवली इलाके में एक व्यक्ति की संदिग्ध हत्या का मामला सामने आया है। हालांकि, 32 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कि कारण से की गई है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
जांच में जुटी पुलिस
डीसीपी अजय कुमार बंसल ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान मनोज चौहान के रूप में हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है और पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच करने में जुट गई है।
Mumbai | A case of suspected murder of a 32-year-old man identified as Manoj Chauhan was reported at Kandivali police station. Body taken for postmortem. FIR registration process is underway; further investigation by the police is underway: DCP Ajay Kumar Bansal pic.twitter.com/7hP2tQquUi
— ANI (@ANI) May 28, 2023
उन्होंने आगे बताया कि व्यक्ति की हत्या किस कारणों से की गई है जांच के बाद ही इसके पीछे के सही कारणों का पता चल पाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।