VIDEO: उड़ीसा ट्रेन हादसे के बाद अब जबलपुर में हादसा, एक ही दिन में दो मालगाड़ी पटरी से उतरी
उड़ीसा के बालासोर ट्रेन हादसे के बाद अब मध्य प्रदेश के जबलपुर रेल मंडल में भी दो रेल दुर्घटनाएं हुई। एक ही दिन में दो बड़ी रेल दुर्घटना के बाद से मंडल के रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

जबलपुर, नई दुनिया/जागरण डेस्क। उड़ीसा के बालासोर ट्रेन हादसे के बाद अब मध्य प्रदेश के जबलपुर रेल मंडल में भी दो रेल दुर्घटनाएं हुई। 6 जून की रात लगभग 7 बजकर 30 मिनट पर कटनी में रेलवे यार्ड में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर कर नीचे आ गए।
एक ही दिन में हुए दो हादसे
इस घटना के ठीक चार घंटे बाद यानी रात के 10 बजकर 30 मिनट पर भेड़ाघाट के निकट भिटोनी में गैस से भरे मालगाड़ी का बैगन पटरी से उतर गया। एक ही दिन में दो बड़ी रेल दुर्घटनाओं के बाद से मंडल के रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
हादसे के बाद जबलपुर रेल मंडल के कंट्रोल कार्यालय में मौजूद अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। दोनों की घटनाओं से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
अनलोडिंग के दौरान हुआ हादसा
मालगाड़ी के एलपीजी रेक के दो डिब्बे 6 जून की रात अनलोडिंग के लिए रखे जाने के दौरान पटरी से उतर गए।इस बीच ट्रेनों की कोई मेन लाइन आवाजाही प्रभावित नहीं हुई। मेन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है।
Jabalpur News : भिटोनी की लूप लाइन में गैस से भरा वैगन पटरी से उतरा#JabalpurNews #MadhyapradeshNews #Bhitoni #मालगाड़ी #भेड़ाघाटhttps://t.co/tjuQ5EzXSZ pic.twitter.com/2LtDxGfI0C
— NaiDunia (@Nai_Dunia) June 7, 2023
रात में नहीं हुआ कोई काम
सीपीआरओ पश्चिम मध्य रेलवे ने बताया कि रात में कोई भी काम नहीं किया गया। साइडिंग अधिकारियों की मौजूदगी में सूर्योदय के बाद बहाली का काम शुरू हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।