Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: उड़ीसा ट्रेन हादसे के बाद अब जबलपुर में हादसा, एक ही दिन में दो मालगाड़ी पटरी से उतरी

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 08:27 AM (IST)

    उड़ीसा के बालासोर ट्रेन हादसे के बाद अब मध्य प्रदेश के जबलपुर रेल मंडल में भी दो रेल दुर्घटनाएं हुई। एक ही दिन में दो बड़ी रेल दुर्घटना के बाद से मंडल के रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

    Hero Image
    VIDEO: उड़ीसा ट्रेन हादसे के बाद अब जबलपुर में हादसा, एक ही दिन में दो मालगाड़ी पटरी से उतरी

    जबलपुर, नई दुनिया/जागरण डेस्क। उड़ीसा के बालासोर ट्रेन हादसे के बाद अब मध्य प्रदेश के जबलपुर रेल मंडल में भी दो रेल दुर्घटनाएं हुई। 6 जून की रात लगभग 7 बजकर 30 मिनट पर कटनी में रेलवे यार्ड में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर कर नीचे आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ही दिन में हुए दो हादसे

    इस घटना के ठीक चार घंटे बाद यानी रात के 10 बजकर 30 मिनट पर भेड़ाघाट के निकट भिटोनी में गैस से भरे मालगाड़ी का बैगन पटरी से उतर गया। एक ही दिन में दो बड़ी रेल दुर्घटनाओं के बाद से मंडल के रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

    हादसे के बाद जबलपुर रेल मंडल के कंट्रोल कार्यालय में मौजूद अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। दोनों की घटनाओं से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

    अनलोडिंग के दौरान हुआ हादसा

    मालगाड़ी के एलपीजी रेक के दो डिब्बे 6 जून की रात अनलोडिंग के लिए रखे जाने के दौरान पटरी से उतर गए।इस बीच ट्रेनों की कोई मेन लाइन आवाजाही प्रभावित नहीं हुई। मेन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है।

    रात में नहीं हुआ कोई काम

    सीपीआरओ पश्चिम मध्य रेलवे ने बताया कि रात में कोई भी काम नहीं किया गया। साइडिंग अधिकारियों की मौजूदगी में सूर्योदय के बाद बहाली का काम शुरू हुआ।