Madhya Pradesh: दमोह में जिला शिक्षा अधिकारी पर फेंकी गई स्याही, लगाए 'जय श्री राम' के नारे, Video Viral
जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. मिश्रा ने बताया कुछ संदिग्ध लोगों ने अचानक मेरे उपर स्याही फेंक दी। मैं उनके नाम नहीं जानता हूं। वे किसी गंगा-यमुना प्रकरण की बात कर रहे थे जिसकी मुझे जांच भी नहीं दी गई है।

दमोह, एएनआई। मध्य प्रदेश के दमोह के जिला शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा पर मंगलवार को लोगों के एक समूह ने स्याही फेंक दी और 'जय श्री राम' के नारे लगाए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
#WATCH | Madhya Pradesh | A group of people threw ink on Damoh District Education Officer SK Mishra & raised slogans of 'Jai Sri Ram'.
The Officer says, "...I don't know their names but they are locals. They were speaking of Ganga Jamuna School issue (hijab controversy). I have… pic.twitter.com/fCqs5k4h6R
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 6, 2023
'हिजाब विवाद के बारे में बात कर रहे थे लोग'
जिला शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा ने कहा, "कुछ संदिग्ध लोगों ने अचानक मेरे उपर स्याही फेंक दी। मैं उनके नाम नहीं जानता, लेकिन वे स्थानीय हैं। वे गंगा जमुना स्कूल के मुद्दे (हिजाब विवाद) के बारे में बात कर रहे थे।''
उन्होंने कहा, ''मुझे न तो इसकी जांच दी गई है और न ही मैंने रिपोर्ट दर्ज की है। इनके कुछ बिल बकाया रह रहे थे। वे लेट जमा करने के कारण पैसे लैप्स हो गए तो बदले की भावना से उन्होंने ऐसा किया।"
क्या है विवाद?
मध्य प्रदेश में दमोह जिले के गंगा-जमुना हायर सेकेंडरी स्कूल से हिन्दू बच्चियों के हिजाब में पोस्टर वायरल होने के बाद विवाद शुरू हुआ। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की जांच की गई, लेकिन कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई और क्लीन चिट दे दी गई। सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने जुलूस निकाल कर मामले की फिर से जांच कराने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।