Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhya Pradesh: दमोह में जिला शिक्षा अधिकारी पर फेंकी गई स्याही, लगाए 'जय श्री राम' के नारे, Video Viral

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Tue, 06 Jun 2023 05:39 PM (IST)

    जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. मिश्रा ने बताया कुछ संदिग्ध लोगों ने अचानक मेरे उपर स्याही फेंक दी। मैं उनके नाम नहीं जानता हूं। वे किसी गंगा-यमुना प्रकरण की बात कर रहे थे जिसकी मुझे जांच भी नहीं दी गई है।

    Hero Image
    दमोह में जिला शिक्षा अधिकारी पर फेंकी गई स्याही।

    दमोह, एएनआई। मध्य प्रदेश के दमोह के जिला शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा पर मंगलवार को लोगों के एक समूह ने स्याही फेंक दी और 'जय श्री राम' के नारे लगाए। इस घटना का वीड‍ियो भी सामने आया है। यह वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर भी वायरल हो रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हिजाब विवाद के बारे में बात कर रहे थे लोग'

    जिला शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा ने कहा, "कुछ संदिग्ध लोगों ने अचानक मेरे उपर स्याही फेंक दी। मैं उनके नाम नहीं जानता, लेकिन वे स्थानीय हैं। वे गंगा जमुना स्कूल के मुद्दे (हिजाब विवाद) के बारे में बात कर रहे थे।''

    उन्‍होंने कहा, ''मुझे न तो इसकी जांच दी गई है और न ही मैंने रिपोर्ट दर्ज की है। इनके कुछ बिल बकाया रह रहे थे। वे लेट जमा करने के कारण पैसे लैप्स हो गए तो बदले की भावना से उन्होंने ऐसा किया।"

    Damoh News: MP के दमोह जिले के गंगा जमुना स्कूल में मतांतरण का मामला आया सामने, बाल आयोग को मिले कई अहम सबूत

    क्‍या है व‍िवाद?

    मध्‍य प्रदेश में दमोह जिले के गंगा-जमुना हायर सेकेंडरी स्‍कूल से हिन्‍दू बच्‍च‍ियों के हिजाब में पोस्टर वायरल होने के बाद व‍िवाद शुरू हुआ। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की जांच की गई, लेकिन कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई और क्लीन चिट दे दी गई। सोशल मीडिया पर पोस्‍टर वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने जुलूस निकाल कर मामले की फिर से जांच कराने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।