MP: अब प्रदेशवासियों को 10 के बजाय 5 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन, CM शिवराज ने किए ये बड़े एलान
अब नागरिकों को 5 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा। इसकी व्यवस्था दीनदयाल रसोई में की जाएगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका एलान किया है। कुशाभाउ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ करते हुए CM शिवराज ने संबोधन में गरीबों को आश्रय देने का भी एलान किया है। सीएम ने कहा कि अब कोई भी गरीब बिना घर के नहीं रहेगा।

भोपाल, जागरण डेस्क। मध्य प्रदेश का एक भी नागरिक अब भूखा नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों के लिए बड़ा एलान किया है। अब नागरिकों को 5 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा। इसकी व्यवस्था दीनदयाल रसोई में की जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के कुशाभाउ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो खाना पहले 10 रुपये थाली मिलती थी अब उसका दाम घट के 5 रुपये कर दिया गया है। अब प्रदेश का हर एक नागरिक भरपेट खाना खाएगा।
हर गरीब को दिया जाएगा जमीन का पट्टा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में गरीबों को आश्रय देने का भी एलान किया। सीएम शिवराज ने कहा कि अब कोई भी गरीब बिना घर के नहीं रहेगा। इसी को देखते हुए सीएम ने शहरी गरीबों को फ्री में आवास पट्टा देने का एलान किया है। नगरीय क्षेत्रों के 38,505 आवासहीनों को पट्टा भी प्रदान किये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि प्रदेश में कोई परिवार जमीन और आवास के बगैर नहीं रहेगा। पीएम आवास से छूटे नागरिकों को सीएम आवास के तहत घर भी मिलेंगे।
116 दीनदयाल रसोई केंद्रों में मिलेगा भोजन
पीएम आवास योजना के तहत जिनका भी घर नहीं बन सका है, उन्हें सीएम आवास योजना के तहत घर दिए जाने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण में 66 नगर पालिकाओं में स्थाई रसोई केंद्रों का शुभारंभ किया जा रहा है। इसे मिलाकर अब प्रदेश में 166 दीनदयाल स्थायी रसोई केंद्र हो गए हैं, जहां पर पांच रुपये में भोजन मिलेगा।
अतिथि शिक्षक महापंचायत में CM शिवराज ने की ये 5 बड़ी घोषणाएं
- प्रथम वर्ग के अतिथि शिक्षकों का मानदेय 9000 से बढ़ाकर 18000 किया जाएगा।
 - द्वितीय वर्ग के अतिथि शिक्षकों का मानदेय 7000 से बढ़ाकर 14000 किया जाएगा
 - तृतीय वर्ग के अतिथि शिक्षकों का वेतन 5000 से बढ़ाकर 10000 किया जाएगा।
 - अब पूरे साल के अनुबंध का पैसा अतिथि शिक्षकों के दिया जाएगा।
 - शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।
 

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।