Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shivraj in Sidhi: सीएम शिवराज ने सीधी को दी मेडिकल कॉलेज की सौगात, बोले- हर बहन की आमदनी 10 हजार रुपये करूंगा

    By Jagran NewsEdited By: Gaurav Tiwari
    Updated: Fri, 01 Sep 2023 06:52 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा संकल्प है कि प्रदेश की हर बहन की आमदनी प्रतिमाह 10 हजार रुपये हो। सीएम शिवराज ने सीधी जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर के नौढिया स्थित मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन किया। इसके साथ ही सीएम ने सीधी जिले को 176 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की सौगात दी।

    Hero Image
    मेडिकल कॉलेज का विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया।

    सीधी, डिजिटल टीम। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा संकल्प है कि प्रदेश की हर बहन की आमदनी प्रतिमाह 10 हजार रुपये हो। सीएम शिवराज ने सीधी जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर के नौढिया स्थित मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेडिकल कॉलेज की सौगात देने के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सौभाग्य का दिन है सीधी जिले में मेडिकल कॉलेज खुल जाने से अब यहां के लोगों को रीवा, सतना और भोपाल के लिए नहीं भागना पड़ेगा। इसके साथ ही सीएम ने सीधी जिले को 176 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की सौगात दी। मेडिकल कॉलेज का विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया। इस दौरान कन्या पूजन भी किया गया।

    सीएम ने इस दौरान जनदर्शन यात्रा भी की। यात्रा के दौरान सीएम के साथ स्थानीय विधायक केदारनाथ शुक्ला, सांसद रीती पाठक, राज्यसभा सदस्य अजय प्रताप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सीएम के स्वागत में काफी लोग मौजूद रहे। सीएम ने इस दौरान लोगों के आवेदन लिए और उन्हें भरोसा भी दिलाया। जनदर्शन यात्रा के दौरान उन्होंने हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन किया।

    इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि मैं अपनी बहनों की आमदनी को बढ़ाना चाहता हूं। मेरा संकल्प है कि हर बहन की आमदनी हर महीने दस हजार रुपये रुपये की जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 31 अगस्त तक 1 किलोवाट तक के जिन गरीब भाई-बहनों के बढ़े हुए बिजली के बिल आए हैं, वो बढ़े हुए बिल मैं भरवाऊंगा। इन बिलों को आपको भरने की जरूरत नहीं है।

    लोगों के आवास की समस्या को समझते हुए सीएम ने कहा कि जिन लोगों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में छूट गए हैं, उनको हम मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाकर देंगे। इसके साथ उन्होंने छात्रों को सुविधा देते हुए कहा कि मेरा संकल्प है कि जिन मेधावी बच्चों का एडमिशन मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज में होता है तो फीस उनके माता-पिता नहीं बल्कि सरकार भरेगी।

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसान भाइयों के खाते में 6 हजार रुपये भेजते हैं। अब मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में हम भी किसानों को 6 हजार रुपये भेजेंगे। अब किसानों को हर साल 12 हजार रुपये मिलेंगे।

    सीएम ने कहा कि मैं सीधी पहले भी कई बार आया हूं, लेकिन आज लाड़ली बहनों ने, बुजुर्गों तथा भांजे-भांजियों ने जी भर कर आशीर्वाद की वर्षा की है, वह अद्भुत है। सीधी सचमुच में अद्भुत और सिद्ध है। मैं सीधी की जनता को दोनों हाथ जोड़कर और शीश झुकाकर प्रणाम करता हूं।