पता होता कि मोदी की मां लाइन में लग रहीं हैं तो उनकी जगह मैं लग जाताः आजम

आजम खान ने कहा, 'मुझे पता होता कि पीएम की माताजी लाइन में लग रही हैं तो मैं खुद जाकर लग जाता, उन्हें लाइन में नहीं लगने देता। कहा ब्लैक मनी वालों को अपना चेहरा काला कर लेना चाहिए।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Wed, 16 Nov 2016 10:40 AM (IST) Updated:Wed, 16 Nov 2016 01:48 PM (IST)
पता होता कि मोदी की मां लाइन में लग रहीं हैं तो उनकी जगह मैं लग जाताः आजम

लखनऊ (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा करेंसी एक्सचेंज कराने के लिए कल बैंक पहुंची थी जिसको लेकर आजम खान ने भी कहा, 'मुझे पता होता कि पीएम की माताजी लाइन में लग रही हैं तो मैं खुद जाकर लग जाता, उन्हें लाइन में नहीं लगने देता।' उन्होंने कहा कि ब्लैक मनी वालों को अपना चेहरा काला कर लेना चाहिए। 'ताकि वे दोबारा न आएं। घर से बाहर कदम न रखें।'
मंगलवार को नरेंद्र मोदी की 97 वर्षीय मां हीराबा करंसी बदलवाने के लिए खुद चलकर गांधीनगर के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में पहुंची थीं। उनके पास 500-500 के 9 नोट (4500 रु.) थे। बैंक में उनका बाकायदा फॉर्म भरा गया था। हीराबा ने उस पर अंगूठा लगाया। उनके साथ छोटे बेटे और नरेंद्र मोदी के भाई पंकज भी थे।

यह भी पढ़ें-

पढ़ें- लाइन में लगने से परेशान जेई ने काटी बैंक की बिजली, ग्राहक परेशान

पढ़ें- विवादित पोस्टरः मोदी बादशाह और प्रमुख विपक्षी नेता गुलाम

पढ़ें- शामली में रुपये बदलने की दिहाड़ी न मिलने पर महिला मजदूरों का हंगामा

पढ़ें- नोट बंदीः परेशान किसान ने बैंक के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

पढ़ें- यूपी में मोदी का विरोधः नोट के बहाने वोट अपने पाले में करने की कोशिश

पढ़ें- Note ban: जिला सहकारी बैंकों में 500-1000 के नोट जमा करने पर रोक

पढ़ें- सरकारी बिलों के भुगतान में टूटा रिकार्ड, 500 फीसद तक इजाफा

chat bot
आपका साथी