Himachal Coronavirus Update: 49 हजार कोरोना मरीज हुए रिकवर, मरने वालों का आंकड़ा 900 के पार

Himachal Coronavirus Update हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 54280 तक पहुंच गया है। कोरोना के नए मामलों में कुछ कमी आई है। प्रदेश में 4292 सक्रिय मामले बाकी हैं। इसके अलावा 49040 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से 901 मरीजों की मौत हो चुकी है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 27 Dec 2020 07:53 AM (IST) Updated:Sun, 27 Dec 2020 07:53 AM (IST)
Himachal Coronavirus Update: 49 हजार कोरोना मरीज हुए रिकवर, मरने वालों का आंकड़ा 900 के पार
कोरोना संक्रमण से 901 मरीजों की मौत हो चुकी है।

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 54280 तक पहुंच गया है। कोरोना के नए मामलों में कुछ कमी आई है। प्रदेश में 4292 सक्रिय मामले बाकी हैं। इसके अलावा 49040 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से 901 मरीजों की मौत हो चुकी है। शनिवार को 222 नए मामले सामने आए, जबकि 266 मरीज स्‍वस्‍थ हुए।

जिलों में एक्‍ट‍िव मामले

प्रदेश में सबसे अधिक एक्टिव मामले मंडी में 1002, सोलन में 803, कांगड़ा में 715, शिमला में 580, बिलासपुर में 221, हमीरपुर में 212, कुल्लू में 189, चंबा में 164, सिरमौर में 159, ऊना में 146, किन्नौर में 70,  लाहुल स्पीति में 31 हैं।

प्रदेश में कोरोना से 11 संक्रमितों की मौत

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना से 11 संक्रमितों की मौत हो गई। साथ ही 266 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी, जबकि 222 नए पॉजिटिव केस आए हैं। शिमला में चार, सोलन में तीन व बिलासपुर, ऊना, लाहुल स्पीति व हमीरपुर में एक-एक है। कोरोना एक्टिव केस कम होकर 4292 रह गए हैं। कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या  54280 हो गई है। अभी तक 49040 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है।

यह भी पढ़ें: Panchayat: पंचायत खुद के पारित फैसले को नहीं बदल सकती, जानिए पंचायत प्रधान की शक्‍ितयां व जिम्‍मेवारी

यह भी पढ़ें: हिमाचल में 386 स्थानों पर होगा कोरोना वैक्सीन का भंडारण, स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेटर उपलब्ध होंगे

यह भी पढ़ें: Himachal Weather Update: नववर्ष से पहले प्रदेश में दो दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना

chat bot
आपका साथी