हिमाचल में 386 स्थानों पर होगा कोरोना वैक्सीन का भंडारण, स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेटर उपलब्ध होंगे
Coronavirus Vaccine केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों को देखते हुए प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के भंडारण की व्यवस्था कर ली गई है। टीकाकरण तैयारियों के तहत प्रदेश में 386 स्थानों को वैक्सीन भंडारण के लिए चिह्नित किया गया है।

शिमला/धर्मशाला, जेएनएन। केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों को देखते हुए प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के भंडारण की व्यवस्था कर ली गई है। टीकाकरण तैयारियों के तहत प्रदेश में 386 स्थानों को वैक्सीन भंडारण के लिए चिह्नित किया गया है। इस तहर के भंडारण की प्रदेश के सभी जिलों में व्यवस्था रहेगी। वैक्सीन भंडारण आइजीएमसी शिमला, टांडा मेडिकल कॉलेज सहित दूसरे मेडिकल कॉलेजों में रहेगी। 3700 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीनेटर उपलब्ध करवाए हैं।
टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का काम चल रहा है। लोगों को टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को सुरक्षा किट सहित दूसरे उपकरण दिए जाएंगे। प्रदेश में वैक्सीन भंडारण और टीकाकरण के लिए कर्मचारियो को चिह्नित करने का कार्य एक माह से चल रहा है। वैक्सीन को सही तापमान पर भंडारण करने के लिए चिह्नित प्रत्येक अस्पताल में पूरे प्रबंध किए गए हैं।
मुख्य सचिव अनिल खाची ने वैक्सीन भंडारण और टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कई स्तर पर बैठकें कर ली हैं। अब स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से वैक्सीन आने का इंतजार किया जा रहा है। सर्वप्रथम कोरोना वार्ड या इससे संबंधित कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगेगा। इसके बाद दूसरे कर्मचारियों में सफाई कर्मी, सुरक्षा कर्मी, गंभीर रोगों से पीडित लोगों को भी पहले चरण में टीका लगाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।