Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Weather Update: नववर्ष से पहले प्रदेश में दो दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 27 Dec 2020 08:31 AM (IST)

    Himachal Weather Update हिमाचल प्रदेश में नववर्ष से पहले मौसम करवट बदलने वाला है। रविवार व सोमवार को हिमपात और बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 29 दिसंबर से लेकर नए साल के पहले दिन तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में नववर्ष से पहले मौसम करवट बदलने वाला है।

    धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में नववर्ष से पहले मौसम करवट बदलने वाला है। रविवार व सोमवार को हिमपात और बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 29 दिसंबर से लेकर नए साल के पहले दिन तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है। वहीं, कुछ दिनों से मौसम साफ रहने से शनिवार को प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। इससे दिन में शीतलहर से लोगों को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान लुढ़का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को कल्पा व सोलन में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सुंदरनगर, ऊना, नाहन, कांगड़ा में अधिकतम तापमान दो डिग्री तक चढ़ा। हालांकि प्रदेश में धूप खिलने के बावजूद छह स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस डिग्री ही दर्ज किया गया। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह का कहना है कि प्रदेश में रविवार और सोमवार को ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात और निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।

    कहां कितना रहा तापमान (डिग्री सेल्सियस)

    • स्थान, न्यूनतम, अधिकतम
    • शिमला, 7.0, 17.7
    • सुंदरनगर, -0.6, 22.3
    • भुंतर, -3.0, 18.5
    • कल्पा, -3.0, 11.2
    • धर्मशाला, 2.4, 14.8
    • ऊना, 2.0, 23.4
    • नाहन, 7.7, 19.8
    • केलंग, -11.1, -0.1
    • पालमपुर, 3.0, 18.5
    • सोलन, 1.0, 23.0
    • मनाली, -0.2, 13.2
    • कांगड़ा, 1.5, 21.2
    • मंडी, -1.0, 19.3
    • बिलासपुर, 2.0, 20.5
    • हमीरपुर, 2.2, 20.2
    • चंबा, 0.7, 18.4
    • डलहौजी, 6.0, 10.5
    • कुफरी, 2.9, 10.8

    यह भी पढ़ें: Panchayat: पंचायत खुद के पारित फैसले को नहीं बदल सकती, जानिए पंचायत प्रधान की शक्‍ितयां व जिम्‍मेवारी

    यह भी पढ़ें: हिमाचल में 386 स्थानों पर होगा कोरोना वैक्सीन का भंडारण, स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेटर उपलब्ध होंगे