Move to Jagran APP

Himachal Forest Fire: सराहनीय कदम! जंगलों में आग लगाने वाले व्यक्ति की सूचना देने वाले को मिलेगा इतना इनाम

हिमाचल प्रदेश के जंगलों में इन दिनों आग ने न केवल लोगों की समस्या बढ़ा दी है। बल्कि जीव जंतुओं के जीवन पर भी संकट आ गया है। ऐसे में प्रशासन ने एक सराहनीय पहल की है। वन उपमंडल बैजनाथ के तहत खड़ानाल पंचायत के प्रधान रोहित जमवाल ने घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति जंगलों में आग लगाने वाली की सूचान देगा उसे इनाम दिया जाएगा।

By dinesh katoch Edited By: Prince Sharma Published: Wed, 22 May 2024 07:00 PM (IST)Updated: Wed, 22 May 2024 07:00 PM (IST)
जंगलों में आग लगाने वाले व्यक्ति की सूचना देने वाले को मिलेगा इतना इनाम

संवाद सहयोगी, बैजनाथ। Himachal Forest Fire: वन उपमंडल बैजनाथ के तहत खड़ानाल पंचायत के प्रधान रोहित जमवाल ने जंगलों में आग लगाने वाले की सूचना देने वाले व्यक्ति को 21 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह राशि वे व्यक्तिगत तौर पर अपनी ओर से सूचना देने वाले को देंगे।

उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र के तहत कंडी, नागन, मलघोटा , खड़ानाल के जंगलों में आग लगने की घटनाओं को कम करने के लिए यह कदम उठाया है।

आग लगने की घटनाओं से न केवल वन्य संपदा को नुकसान पहुंचता है बल्कि कई तरह के जंगली जीव जंतु और पशु पक्षी भी आग की भेंट चढ़ जाते हैं। क्योंकि इन दिनों तमाम पक्षी प्रजनन पर होते हैं इसलिए कई प्रजातियां विलुक्ति के कगार पर भी पहुंच जाती हैं।

आग लगाने वालों की बख्शा नहीं जाएगा

पंचायत प्रधान ने स्पष्ट किया कि यदि कोई भी व्यक्ति जंगल में आग लगाता हुआ पकड़ा गया तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ पंचायत की ओर से प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी। जो व्यक्ति इस प्रकार की अधिकृत गतिविधि में संलिप्त पाया गया तो उसे गांव वासियों की ओर से प्रतिबंध भी झेलना पड़ सकता है। सूचना देने वाले की पहचान बिल्कुल गुप्त रखी जाएगी।

उधर वन मंडल अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा और वन परिक्षेत्र अधिकारी आदित्य सिंह ने पंचायत प्रधान की इस पहल का स्वागत किया है। यदि सभी पंचायत के नुमाइंदे एकजुट होकर आग लगने की घटनाओं के खिलाफ कार्रवाई करें तो काफी तादात में जंगल बच सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: गर्मी से बेहाल पर्यटक डलहौजी में ढूंढ रहे सुकून के पल, वीकेंड पर होटलों कारोबारियों की बल्ले-बल्ले


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.