Volkswagen Ameo ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, भारत में बिकीं 50 हजार से ज्यादा कारें

Volkswagen India ने अपनी सबकॉम्पैक्ट सिडान Ameo की भारतीय बाजार में 50000 से ज्यादा कारों की बिक्री की है।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 04:27 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 09:13 PM (IST)
Volkswagen Ameo ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, भारत में बिकीं 50 हजार से ज्यादा कारें
Volkswagen Ameo ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, भारत में बिकीं 50 हजार से ज्यादा कारें

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Volkswagen Ameo ने भारतीय बाजार में एक नया मील का पत्थर हासिल कर लिया है। Volkswagen India ने भारत में अपनी सबकॉम्पैक्ट सिडान की 50,000 से ज्यादा कारों की बिक्री कर दी है। Volkswagen की मेड-फॉर-नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। इंडिया सब्कॉमपैक्ट सिडान की सफलता कंपनी के लिए कई मायनों में खास है। यहां जानना जरूरी है कि Volkswagen India ने अपनी Ameo को भारतीय बाजार में साल 2016 में लॉन्च किया था। करीब तीन सालों में Ameo ने घरेलू बाजार में 50 हजार बिक्री का आंकड़ा खू लिया है। Ameo भारत में जब लॉन्च हुई थी, तब यह इस सेगमेंट की पहली फीचर थी। अगर इस कार के अपडेट फीचर की बात करें, तो Volkswagen ने Ameo में 1-लीटर पेट्रोल इंजन को शामिल किया है। बता दें कि नए पेट्रोल इंजन वाली यह कार स्पेशल एडिशन है।

परफॉर्मेंस

Volkswagen Ameo दो इंजन में उपलब्ध है। इनमें 1-लीटर MPI पेट्रोल और 1.5-लीटर TDI MT/DSG शामिल हैं। इसका 1-लीटर MPI पेट्रोल इंजन 76 PS का मैक्सिमम पावर और 99 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं, 1.5-लीटर TDI MT/DSG इंजन 110 PS का मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।

गियरबॉक्स

1-लीटर पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, 1.5-लीटर डीजल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके साथ ही 1.5-लीटर डीजल इंजन में 7-स्पीड DSG (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) का भी विकल्प मिलता है।

माइलेज

Volkswagen Ameo का 1-लीटर MPI पेट्रोल इंजन 19.44 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर TDI MT/DSG वेरियंट 21.66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

कीमत

Ameo 1लीटर Trendline - Non Metallic वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5,84,000 लाख रुपये है। वहीं, Ameo 1.5लीटर TDI Highline Plus Automatic वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9,99,900 लाख रुपये है।

इंफोटेनमेंट

Volkswagen Ameo में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो रियर पार्किंग डिस्प्ले के साथ आता है। इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को स्पोर्ट करता है।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम     

chat bot
आपका साथी