Move to Jagran APP

Force 5 Door Gurkha: फोर्स ने फाइव डोर गुरखा को किया पेश, जानें कितना दमदार है इंजन, फीचर्स

Force Motors की ओर से 5 सीटों वाली गुरखा से पर्दा हटा दिया गया है। कंपनी की ओर से एसयूवी में किस तरह के बदलावों को किया गया है। इसमें कितना दमदार इंजन दिया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया जा रहा है। इसके साथ ही इसे कब तक लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Published: Mon, 29 Apr 2024 02:20 PM (IST)Updated: Mon, 29 Apr 2024 02:20 PM (IST)
Force की ओर से Gurkha के 5 Door Version को पेश कर दिया गया है।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की एसयूवी निर्माता फोर्स मोटर्स ने पांच दरवाजों वाली गुरखा को पेश कर दिया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से इस एसयूवी में किस तरह के बदलाव किए गए हैं। इसमें कितना दमदार इंजन, फीचर्स दिए जा रहे हैं।

loksabha election banner

Force Gurkha 5 Door हुई पेश

फोर्स की ओर से भारत में अपनी बेहतरीन एसयूवी गुरखा के पांच दरवाजों वाले वर्जन को पेश कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी में ज्‍यादा लंबा व्‍हीलबेस दिया है। इस नई एसयूवी की कीमतों की घोषणा भी कंपनी की ओर से जल्‍द की जाएगी।

कितनी लंबी-चौड़ी

फोर्स की फाइव डोर गुरखा का व्‍हीलबेस 425 एमएम तक बढ़ाया गया है। तीन दरवाजों वाली गुरखा का व्‍हीलबेस 2400 एमएम है, जबकि पांच दरवाजों वाली गुरखा का व्‍हीलबेस 2825 एमएम है। रूफ कैरियर के साथ यह 2296 एमएम ऊंची है, जबकि बिना रूफ कैरियर के इसकी ऊंचाई 2095 एमएम है। इसका टर्निंग रेडियस भी 6.3 मीटर हो गया है। पांच दरवाजों वाली इस एसयूवी में अब सात यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं। इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 233 एमएम की है।

कैसे हैं फीचर्स

कंपनी की ओर से इसमें आइकोनिक एलईडी हैडलैंप दिए हैं। इसके अलावा इसमें 18 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्‍हील्‍स, लैडर रूफ एक्‍सेस, नई अपहोल्‍स्‍ट्री, सेकेंड रो बेंच सीट, थर्ड रो कैप्‍टन सीट, नौ इंच टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, मैनुअल एसी, रूफ एसी वेंट, पावर विंंडो, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ड्यूल एयरबैग, रिवर्स कैमरा, एबीएस, टीपीएमएस जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। एसयूवी को हरे, लाल, सफेद और काले रंगों के विकल्‍प में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Volvo की Electric SUV पर मिल रहा तगड़ा डिस्‍काउंट, जानें कब तक मिलेगा फायदा

कितना दमदार इंजन

एसयूवी में कंपनी 2.6 लीटर का चार‍ सिलेंडर वाला डीजल इंजन देती है। इस इंजन से एसयूवी को 140 हॉर्स पावर और 320 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस एसयूवी में स्‍टार्ट/स्‍टॉप जैसे फीचर को भी दिया गया है, जिससे इसका एवरेज बेहतर हो जाता है। इसमें पांच स्‍पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। जिसके साथ ही इसमें 4x4 को भी दिया जा रहा है।

कब होगी लॉन्‍च

कंपनी की ओर से अभी इस एसयूवी को सिर्फ पेश किया गया है। कुछ समय बाद इसे आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जाएगा। तभी इस एसयूवी की कीमत की जानकारी भी कंपनी की ओर से दी जाएगी। फिलहाल पांच दरवाजों वाली गुरखा का सीधा मुकाबला मारुति जिम्‍नी से होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.